DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘भीड़ में मां को मरते देखा, मदद के लिए चिल्लाती रही’, विजय की रैली में बेटी की दर्दनाक आपबीती
India

‘भीड़ में मां को मरते देखा, मदद के लिए चिल्लाती रही’, विजय की रैली में बेटी की दर्दनाक आपबीती

Advertisements



तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय की चुनावी रैली के दौरान हुई भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से अपनी मां को खोने वाली एक महिला ने कहा कि मैंने देखा कि भीड़ मेरी मां को आंखों के सामने ही कुचल रही थी. महिला ने ‘IANS’ से कहा, ‘मैं और मेरी बहन विजय की गाड़ी के पास गिर गए थे और मेरी मां मुझे बचाने आईं, लेकिन वह भीड़ में फंस गईं. कई लोग विजय की गाड़ी के पास पहुंचने के लिए आगे बढ़े थे.’

महिला ने बताया, ‘मैं सांस नहीं ले पा रही थी और मुझे बाहर निकलने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा. मैंने अपने जूते उतारे और किसी तरह धक्का देकर बाहर निकली. मैंने देखा कि भीड़ मेरी मां को आंखों के सामने ही कुचल रही थी. मैंने कई बार मदद की मांगी, लेकिन कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया. काश उन्हें थोड़ा पहले बचा लिया जाता तो शायद मेरी मां बच जातीं. भीड़ ने उनकी छाती और गले को दबा दिया था.’

‘मां को खींच ले गया भीड़’

मृतक महेश्वरी के बेटे प्रशांत ने कहा, ‘शनिवार को मेरी मां मंदिर गई थीं. मंदिर से लौटते वक्त उन्होंने विजय के चुनावी अभियान को देखने के लिए थोड़ी देर रुकना चाहा. दुर्भाग्यवश, उसी समय भीड़ में भगदड़ मच गई. सभी लोग आगे बढ़ने लगे और मेरी मां भी भीड़ के साथ खिंचती चली गईं. मेरी बहन और उसका बच्चा भी उसी भीड़ में फंस गए. जब मेरी मां ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो वह खुद दब गईं और उनका निधन हो गया.’

प्रशांत ने अपने अंतिम शब्दों में कहा, ‘मां के बिना हमारा घर सुना है. वह दयालु महिला थीं, जिन्होंने अपनी जान दूसरों की रक्षा में खो दी. हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे.’

‘क्या छोटी जगह में सभा आयोजित करना जरूरी?’

महेश्वरी के पति साक्थिवेल ने कहा, ‘क्या उन्हें वाकई इस तरह की सभा की जरूरत है? क्या इसे इतनी छोटी जगह में आयोजित करना जरूरी था? मेरी पत्नी को इतने सारे लोगों के पैरों तले कुचलकर मरना पड़ा. अगर इसका अंत ऐसे ही होगा तो कुछ हासिल करने का क्या मतलब है?’ यह घटना करूर की जनता के लिए एक बड़ा सदमा साबित हुई है. लोग इस तरह के आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Nepal Protest: नेपाल पूर्व PM केपी शर्मा ओली समेत 5 नेताओं के काठमांडू छोड़ने पर रोक, पासपोर्ट भी सस्पेंड



Source link

Related posts

अकबर के इस नवरत्न का बेटे सलीम ने क्यों कराया कत्ल? बाप ने मौत तक माफ नहीं किया

DS NEWS

सोनम वांगचुक के भड़काऊ बयानों से भड़की लद्दाख में हिंसा, सरकार की शुरुआती जांच में सोनम वांगचुक

DS NEWS

‘लोकसभा चुनाव में सपा को सिर्फ एक सीट…’, बिहार एग्जिट पोल पर बोले रामगोपाल यादव; कर दी बड़ी भ

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy