DS NEWS | The News Times India | Breaking News
अभिनेता श्रेयस तलपड़े को राहत, हरियाणा में दर्ज धोखाधड़ी केस में फिलहाल नहीं होगी गिरफ्तारी
India

अभिनेता श्रेयस तलपड़े को राहत, हरियाणा में दर्ज धोखाधड़ी केस में फिलहाल नहीं होगी गिरफ्तारी

Advertisements


अभिनेता श्रेयस तलपड़े को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने हरियाणा को सोनीपत में दर्ज धोखाधड़ी के केस में तलपड़े की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने अभिनेता की याचिका पर हरियाणा पुलिस और दूसरे पक्षों को नोटिस जारी किया है.

मामला निवेशकों के पैसों का गबन कर लेने वाली एक कंपनी से जुड़ा है. सोनीपत में कुल 13 लोगों पर एफआईआर हुई है. इसमें अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ भी शामिल हैं. दोनों ने बतौर ब्रांड एंबेसडर कंपनी का प्रचार किया था

सोनीपत जिले के गांव हसनपुर के युवक विपुल कुमार ने मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड ‘ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड’ के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा के डीजीपी को शिकायत भेजी थी. इसमें कंपनी से जुड़े लोगों पर धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया गया था. मामले की शुरुआती जांच के बाद इस साल जनवरी में सोनीपत मुरथल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

एफआईआर के मुताबिक 2016 में इंदौर में रजिस्टर्ड सोसायटी ने लोगों से एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) और आरडी (रिकरिंग डिपॉजिट) के तौर पर पैसे जमा करवाए. अधिक लाभ के आश्वासन के चलते लाखों लोगों ने अपने पैसे सोसायटी के पास जमा करवाए. 2023 में सोसायटी के दफ्तरों पर ताला लग गया. उसके अधिकारियों ने संपर्क के सभी माध्यम बंद कर दिए. 

जिन 13 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनके नाम हैं- नरेंद्र नेगी, समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, आरके शेट्टी, राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, पप्पू शर्मा, आकाश श्रीवास्तव, रामकंवार झा, शबाबे हुसैन और आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े. इनमें से 11 लोग कंपनी में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे थे. दोनों अभिनेता बतौर ब्रांड एंबेसडर कंपनी से जुड़े थे.



Source link

Related posts

मनसा देवी पैदल मार्ग में भगदड़ में 7 की मौत, PM मोदी ने जताया शोक, ‘प्रियजनों को खोने वालों…’

DS NEWS

दोस्त के बर्थडे पार्टी में जाने के लिए भाड़े पर ली कार, नशे में धुत होकर खंभे में मारी टक्कर, ए

DS NEWS

आलू बैंगन की सब्जी खाकर 80 से ज्यादा छात्राएं हुई बीमार, परिजनों ने दोषियों के खिलाफ की सख्त का

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy