DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘ओडिशा को 10 साल पीछे धकेला’, मोहन मांझी सरकार ने कैंसिल किया भुवनेश्वर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का
India

‘ओडिशा को 10 साल पीछे धकेला’, मोहन मांझी सरकार ने कैंसिल किया भुवनेश्वर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का

Advertisements


ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी सरकार पर उनके कार्यकाल में शुरू की गई भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना का टेंडर कैंसिल करने पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार ने ऐसा कदम उठाकर लोगों के साथ विश्वासघात किया है, जिससे शहर 10 साल पीछे चला जाएगा.

बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ ठेका रद्द करने पर मांझी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह जानकर स्तब्ध हूं कि बीजेपी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर मेट्रो रेल के कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिए हैं. 

वर्ल्ड क्लास सिटी बने भुवनेश्वर: नवीन पटनायक 

पटनायक ने कहा कि भुवनेश्वर को विश्वस्तरीय शहर बनाना हमेशा से हमारा सपना रहा है. हम विश्वस्तरीय खेल बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे. प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे थे और मंदिरों के इस शहर को विश्वस्तरीय शहर में बदलने के लिए एक आईटी तंत्र भी विकसित कर रहे थे.

पूर्व सीएम ने दावा किया कि भुवनेश्वर मेट्रो परियोजना से शहर की आवाजाही के तरीके बदल जाएंगे क्योंकि राजधानी में सार्वजनिक परिवहन बस सेवा, मोबस और अन्य कनेक्टिविटी शहरी परिवहन के पूरक बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा से शहर के अंदर भीड़भाड़ भी कम होगी. 

डबल इंजन सरकार ने लोगों को दिया धोखा: नवीन पटनायक

पटनायक ने कहा कि उनकी सरकार ने परियोजना के पहले चरण को 2027 में पूरा करने की एक निश्चित समय-सीमा तय की थी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार ने मेट्रो रेल जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को रद्द करके ओडिशा के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. डबल इंजन वाली सरकार का यह चौंकाने वाला फैसला शहर को 10 साल पीछे धकेल देगा.

ये भी पढ़ें

तेलंगाना: महबूबनगर में बीजेपी की बैठक में हंगामा, नए अध्यक्ष के सामने भिड़े नेता, जमकर हुई धक्का-मुक्की



Source link

Related posts

संविधान से ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्षता’ शब्द हटाने पर क्या है केंद्र का रुख? मोदी सरकार के मंत

DS NEWS

Weather Today: आंधी-तूफान, बारिश, IMD का अलर्ट, UP-दिल्ली, बिहार समेत देश का 1 अगस्त मौसम अपडेट

DS NEWS

तेलंगाना में किसानों की बदहाली पर बीआरएस का हमला, कांग्रेस-बीजेपी पर लगाए ये आरोप

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy