DS NEWS | The News Times India | Breaking News
आलू बैंगन की सब्जी खाकर 80 से ज्यादा छात्राएं हुई बीमार, परिजनों ने दोषियों के खिलाफ की सख्त का
India

आलू बैंगन की सब्जी खाकर 80 से ज्यादा छात्राएं हुई बीमार, परिजनों ने दोषियों के खिलाफ की सख्त का

Advertisements


तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के उय्यालवाड़ा में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले बीसी बालिका गुरुकुल स्कूल में शनिवार (26 जुलाई, 2025) की रात फूड पॉइजनिंग का गंभीर मामला सामने आया है. इस घटना में 64 छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिन्हें तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

रविवार सुबह 20 और छात्राओं के बीमार होने की खबर मिली, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. छात्राओं ने बताया कि शनिवार रात के भोजन में वांगी (बैंगन) और आलू की सब्जी परोसी गई थी. इसके अलावा दोपहर के भोजन में दही से तेज गंध आ रही थी और शाम को नाश्ते में पकोड़े दिए गए थे. भोजन के बाद छात्राओं को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत शुरू हुई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत बीमार छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

‘खाद्य नमूनों को जांच के लिए भेजा गया’
जिला अस्पताल के डॉक्टर रमेश कुमार ने कहा, “सभी छात्राओं की हालत स्थिर है. हमने प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया है और खाद्य नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. जल्द ही हमें कारणों का पता चल जाएगा.” स्थानीय क्षेत्रीय विकास अधिकारी (आरडीओ) और तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. स्कूल की प्रिंसिपल भी छात्राओं की देखभाल के लिए मौजूद रहीं.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
नागरकुर्नूल के तहसीलदार श्रीनिवास राव ने कहा, “हमने स्कूल के रसोई घर और भोजन की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एक अभिभावक लक्ष्मी देवी ने कहा, “हमारे बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. स्कूल को भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए.”

जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को स्कूल के रसोई घर और भोजन सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. नागरकुर्नूल पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग और अभिभावक स्कूल प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Mansa Devi Temple Stampede: मनसा देवी मंदिर भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक, उत्तराखंड सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान



Source link

Related posts

तेलंगाना के 14 गांवों का महाराष्ट्र में होगा विलय! मंत्री के बयान पर बवाल, BJP और कांग्रेस ने ज

DS NEWS

2025 में पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में खर्च हुए कितने करोड़ रुपए? सरकार ने संसद में दिया जवाब

DS NEWS

‘उनकी अपनी वजह है’, ‘डेड इकॉनमी’ पर राहुल गांधी के बयान को लेकर शशि थरूर बोले- चिंता तो ये है क

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy