Kal Ka Mausam 2025: झमाझम बारिश और तेज हवाओं के चलते शुक्रवार (18 जुलाई,2025) को दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर से ठंडा और सुहावना हो गया. उमस भरी गर्मी से राहत मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 जुलाई को यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
21 से 23 जुलाई तक फिर होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि 21 जुलाई से फिर से मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान गरज के साथ अच्छी बारिश हो सकती है. 21 से 23 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. तापमान भी गिर सकता है और अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना अवदाब का क्षेत्र अब पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.
हिमाचल में ‘ऑरेंज अलर्ट’, 250 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते 250 सड़कों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 21 से 23 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही रविवार तक कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का कहर
उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटों में प्रयागराज, बलिया, बरेली, आगरा, झांसी, कानपुर और बाराबंकी जैसे जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. लखनऊ में गुरुवार को 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, महोबा समेत 10 जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है.
‘हिंदुत्व अहिंसा सिखाता है, कमजोरी नहीं’, नेहरू के ‘हिंदी-चीनी भाई भाई’ नारे पर क्या बोले शिवरा