DS NEWS | The News Times India | Breaking News
VIDEO: ‘चिंता मत करें, आप अंग्रेजी का इस्तेमाल कर सकती हैं’, स्टार्मर संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में
India

VIDEO: ‘चिंता मत करें, आप अंग्रेजी का इस्तेमाल कर सकती हैं’, स्टार्मर संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में

Advertisements


भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) पर हस्ताक्षर के बाद लंदन में हुई संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एक हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का भाषण हिंदी में अनुवाद किया जा रहा था, अनुवादक थोड़ा अटक गए. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा- “चिंता मत कीजिए, हम बीच-बीच में अंग्रेजी के शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं. परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.” उनकी इस सहज टिप्पणी से वहां मौजूद माहौल में गर्मजोशी और सहजता आ गई.

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी दिया फौरन जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी – “मुझे लगता है हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं.” दोनों नेताओं की इस दोस्ताना और आत्मीय बातचीत ने इस बात का संकेत दिया कि भारत-ब्रिटेन के रिश्ते अब सिर्फ रणनीतिक नहीं, बल्कि आपसी समझ और विश्वास पर भी आधारित हैं.

FTA से 34 अरब डॉलर के व्यापार को मिलेगी रफ्तार
इस मौके पर भारत और ब्रिटेन ने जिस ऐतिहासिक FTA पर दस्तखत किए, वो ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता है. यह सालाना 34 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखता है. व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसर खोलने वाला यह समझौता दोनों देशों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘मोदी स्टाइल’
पीएम मोदी का यह छोटा सा बयान, “हम अंग्रेजी शब्द बीच-बीच में बोल सकते हैं,” अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूज़र्स कह रहे हैं- “मोदी जी का स्टाइल ही अलग है!” कई लोगों ने इसे एक आत्मविश्वास से भरी कूटनीतिक शैली बताया, जो माहौल को भी हल्का बनाती है और संदेश को भी असरदार ढंग से पहुंचाती है.





Source link

Related posts

‘जो दिख रहा उससे ज्यादा कुछ छिपा है’, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले जयराम रमेश

DS NEWS

कलकत्ता हाई कोर्ट ने शहीद दिवस रैली से पहले टीएमसी को दी जुलूस निकालने की अनुमति, याचिकाकर्ता क

DS NEWS

‘ओडिशा को 10 साल पीछे धकेला’, मोहन मांझी सरकार ने कैंसिल किया भुवनेश्वर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy