DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘अमेरिका सबकुछ नहीं, 40 नए और बाजार तैयार’, ट्रंप के टैरिफ को लेकर क्या बोले गिरिराज सिंह?
India

‘अमेरिका सबकुछ नहीं, 40 नए और बाजार तैयार’, ट्रंप के टैरिफ को लेकर क्या बोले गिरिराज सिंह?

Advertisements


अमेरिका की ओर से भारतीय टेक्सटाइल उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को लेकर कपड़ा उद्योग में चिंता बनी हुई है. हालांकि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि भारत सरकार ने इस चुनौती से निपटने के लिए ठोस तैयारी की है और नए बाजारों की तलाश की जा रही है.

एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अमेरिकी टैरिफ से कपड़ा उद्योग को झटका जरूर लग सकता है, लेकिन यह असर सीमित होगा. भारतीय टेक्सटाइल एक्सपोर्ट का केवल 8 से 10 फीसदी ही हिस्सा अमेरिका जाता है और उसमें भी 5-7 बड़े व्यापारी 50 से 60 फीसदी योगदान करते हैं. ऐसे में यह कहना कि पूरे भारतीय कपड़ा उद्योग पर बहुत बड़ा असर पड़ जाएगा, सही नहीं होगा.’

भारतीय कपड़ों की मांग अधिक

उन्होंने बताया कि अमेरिकी टैरीफ लगने के बाद से सरकार 40 नए बाजारों की पहचान कर चुकी है, जहां भारतीय कपड़ों की मांग अमेरिका की तुलना में कहीं अधिक है. इससे व्यापारियों को वैकल्पिक अवसर मिलेंगे और नुकसान की भरपाई संभव होगी.

कपड़ा मंत्री ने यह भी याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय कपड़ा उद्योग को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी यह क्षेत्र पहले से मजबूत होकर वापस खड़ा हुआ. इस बार भी हमें उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे और उद्योग बेहतर प्रदर्शन करेगा. 

व्यापारियों के हितों की रक्षा जरूरी

गिरिराज सिंह ने विपक्ष के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और अन्य नेताओं को समझना चाहिए कि जिम्मेदारी केवल केंद्र की नहीं है. यदि राज्यों को कपड़ा व्यापार से टैक्स का लाभ मिलता है तो उन्हें भी व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.

गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक असर पड़ेगा, उन्हीं में से टेक्सटाइल और कपड़ा उद्योग है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारतीय निर्यातकों को प्रतिस्पर्धा में नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि सरकार का दावा है कि भारत का कपड़ा उद्योग इतना विविध और बड़ा है कि वह नए बाजारों के जरिए इस नुकसान की भरपाई कर लेगा.

ये भी पढ़ें:- वो घोटाला जिसमें फंस गए केसीआर तो बेटी कविता को पार्टी से ही निकाल दिया!



Source link

Related posts

बेंगलुरु में अचानक जुटी भीड़, पुलिस ने जर्मन इन्फ्लुएंसर को हटाया, जानें पूरा मामला

DS NEWS

‘POCSO एक्ट का हो रहा दुरुपयोग, लड़कों को बताएं…’, वैवाहिक विवादों को लेकर SC ने जताई चिंता

DS NEWS

आतंकी डॉक्टरों की अनबन आई सामने, आदिल की शादी में क्यों नहीं गया था उमर, दिल्ली कार ब्लास्ट में

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy