भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. सेना ने पाकिस्तान को अच्छी तरह सबक सिखाया. भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर को सलाम करने के लिए एबीपी नेटवर्क एक खास कार्यक्रम ‘ABP Network’s India Unshaken’ आयोजित कर रहा है, जिसका टेलीकास्ट 14 अगस्त को किया जाएगा. वहीं रिपीट टेलीकास्ट 15 अगस्त को देखा जा सकेगा. इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल होंगी.
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4.20 बजे से होगी. ‘फिजिक्स वाला’ के सीईओ अलख पांडे पहले सेशन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शाम 5.30 बजे से संबोधित करेंगे. वे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात करेंगे. इससे ठीक पहले एबीपी नेटवर्क के सीईओ सुमंत दत्ता उनका स्वागत करेंगे. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वे शाम 6 बजे से सेशन में बातचीत करेंगे.
दिल्ली सीएम भी एबीपी के कार्यक्रम में होंगी शामिल
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. वे शाम 6.30 बजे से कई मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगी. लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार और वाइस एडमिरल तरुण सोबती भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दून डिफेंस ड्रीमर्स के सीईओ हरीओम चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के अंत में बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर कैलाश खैर जवानों को म्यूजिकल ट्रिब्यूट देंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए 9 आतंकी ठिकाने
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. सेना ने मुजफ्फराबाद, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर को टारेगट बनाया था. बहावलपुर में जैश का मुख्यालय है. यहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. वही मुरीदके लश्कर का मुख्यालय है. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की. भारत ने करारा जवाब देते हुए पाक सेना को भी भारी नुकसान पहुंचाया.


