DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Shringar House of Mangalsutra के शेयर 14% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को मिला शानदार मुनाफा
Business

Shringar House of Mangalsutra के शेयर 14% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को मिला शानदार मुनाफा

Advertisements



Shringar House of Mangalsutra IPO Listings: ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी ‘श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र’ की शेयर बाजार में एंट्री शानदार रही। कंपनी के शेयर आज 17 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 14.24% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इसका आईपीओ प्राइस 165 रुपये था। जबकि NSE पर आज यह शेयर 188.50 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसका लिस्टिंग प्राइस 187.70 रुपये रहा। इससे निवेशकों को लिस्टिंग पर क्रमशः 14.24% और 13.76% का फायदा मिला।

लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,810.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के मुताबिक ही रहा। कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में करीब 12% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के साथ कारोबार कर रहे थे।

श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने कुल 401 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था। इसका प्राइस बैंड 155 रुपये से 165 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 10 से 12 सितंबर तक बोली के लिए खुला था। निवेशकों से इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और आखिरी दिन यह लगभग 60.29 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।

साथ ही, कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन एंकर निवेशकों से लगभग 120.18 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी के बारे में

श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र मुख्य रूप से मंगलसूत्र के डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग के कारोबार में । यह 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने के मंगलसूत्र डिजाइन करते हैं, जिनमें अमेरिकन डायमंड्स, क्यूबिक क्यूबिक जिरकोनिया, मोती आदि पत्थर इस्तेमाल होते हैं। भारतीय बाजार के अलावा, यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को भी सप्लाई करती है।

वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 29.8% की ग्रोथ देखने को मिली। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा (PAT) इस दौरान लगभग दोगुना हो गया था।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



Source link

Related posts

सिर्फ PM Kisan Nidhi नहीं, ये 5 योजनाएं भी बदल सकती हैं किसानों की किस्मत

DS NEWS

What did mutual funds buy and sell in July 2025? FULL List

DS NEWS

Credit Card: UPI में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपको लिए है फायदेमंद, जानें कैसे ले सकते हैं कैशबैक और रिवॉर्ड

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy