DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ओडिशा से एयरलिफ्ट कर दिल्ली AIIMS लाई गई नाबालिग लड़की की मौत, पुरी में 3 लोगों ने घेरकर लगा दी
India

ओडिशा से एयरलिफ्ट कर दिल्ली AIIMS लाई गई नाबालिग लड़की की मौत, पुरी में 3 लोगों ने घेरकर लगा दी

Advertisements


ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार (2 अगस्त, 2025) को बताया कि पुरी जिले में 3 अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर 15 वर्षीय लड़की को आग लगा दी थी. पीड़िता की दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर 19 जुलाई की सुबह 3 अज्ञात लोगों ने लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर और उसे आग लगा दी. उसकी मां ने बलंगा थाने में दर्ज कराई गई FIR में बताया कि घटना उस समय हुई जब नाबालिग एक दोस्त से मिलने के बाद अपने घर जा रही थी. तीन लोगों ने उसे रोककर अगवा कर लिया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.

ओडिशा पुलिस ने दिल्ली AIIMS में बयान दर्ज किया

पीड़िता 70 फीसदी से अधिक झुलस चुकी थी. उसे 19 जुलाई को सबसे पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में उसी दिन एम्स, भुवनेश्वर ले जाया गया और अगले दिन हवाई मार्ग से दिल्ली के एम्स ले जाया गया, जहां उसकी कम से कम दो ‘सर्जरी’ और ‘स्किन ग्राफ्टिंग’ की गई. ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया था.

ओडिशा के सीएम ने क्या कहा?

माझी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बलंगा इलाके की पीड़िता की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. सरकार के तमाम प्रयासों और दिल्ली स्थित एम्स की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे प्रयास के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मैं पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.’ ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और पी. परिदा ने भी पीड़िता की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने नाबालिग पीड़िता की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतका के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा के नेतृत्व में बीजद सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे दिल्ली स्थित एम्स जा रहे हैं.

पुलिस ने क्या बताया?

ओडिशा पुलिस ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और दावा किया कि पीड़िता को जलाने की घटना की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है. पुलिस ने दावा किया कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं था और सभी से इस मामले पर कोई सनसनीखेज बयान नहीं देने की अपील की है. 

ओडिशा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘बलंगा घटना में पीड़ित लड़की की मौत की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. पुलिस ने पूरी ईमानदारी से जांच की है. जांच अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. अब तक की गई जांच के अनुसार, यह स्पष्ट है कि इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है. इसलिए, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुखद क्षण के दौरान इस मामले के बारे में कोई भी संवेदनशील टिप्पणी न करें.’’

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने संवेदना व्यक्त करते हुए तीन दोषियों को 7 दिनों के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की. दास ने कहा, ‘अगर दोषियों को सात दिनों के भीतर नहीं पकड़ा गया तो हम डीजीपी कार्यालय का घेराव करेंगे.’ उन्होंने कहा कि लड़की को आग के हवाले करने की घटना को 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई है. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि पुरी पुलिस ने बलंगा में मृतक लड़की के घर के पास कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

ये भी पढ़ें

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में आधी रात में डोली धरती, नींद में ही घरों से दौड़े लोग; जानें कितनी थी तीव्रता?



Source link

Related posts

FIR के बाद चैतन्यानंद ने निकाले 50 लाख रुपये, दिल्ली पुलिस का एक्शन, 18 बैंक खाते किए फ्रीज

DS NEWS

लद्दाख में क्यों भड़की विरोध की आग? सोनम वांगचुक के नेतृत्व वाले प्रदर्शनकारियों की क्या हैं अह

DS NEWS

दिल्ली-NCR में घर खरीदने वालों के साथ धोखाधड़ी, पैसा लेने के बाद भी नहीं दिया पजेशन… CBI ने 4

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy