भारत-पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच विवादों के कारण रद्द कर दिया गया। कई भारतीय दिग्गजों ने मैच से किनारा किया। आयोजकों ने फैंस को खुशी देने की मंशा जताई, लेकिन भावनाओं को ठेस पहुंचने के कारण निर्णय वापस लिया गया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 20 Jul 2025 10:09:12 AM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Jul 2025 10:09:12 AM (IST)
HighLights
- 20 जुलाई का भारत-पाक मैच विवाद के चलते रद्द।
- हरभजन, रैना, धवन ने मैच से खुद को हटाया।
- आयोजकों ने भावनाओं की कद्र कर मैच रद्द किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। IND vs PAK WCL: भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही रोमांचक होता है। मैच के दौरान दोनों देशों के दर्शक काफी उग्र होते हैं, लेकिन इस बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में होने वाला यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला विवादों में घिर गया। 20 जुलाई 2025 को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाला यह मैच रद्द कर दिया गया है।
शनिवार देर रात जारी बयान में आयोजकों ने स्पष्ट किया कि इस मैच को जारी रखना कई लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता था। यही कारण है कि इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया।
भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने जताई असहमति
इस मैच को लेकर शुरुआत से ही विरोध हो रहा था। कई भारतीय क्रिकेट दिग्गज जैसे हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने इस मुकाबले से खुद को अलग कर लिया था। शिखर धवन की ओर से जारी बयान में साफ तौर पर कहा गया कि वे भारत-पाक मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए किसी भी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हिस्सा नहीं लेंगे।
WCL ने जताया खेद
- WCL की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमने यह मैच फैंस के लिए खुशियों के पल देने के मकसद से तय किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया वॉलीबॉल और हॉकी मुकाबलों को देखकर हमें लगा कि क्रिकेट में भी ऐसा कदम उठाया जा सकता है।
- शायद हम लोगों की भावनाओं को समझने में चूक कर गए। हमने अनजाने में उन क्रिकेट दिग्गजों को असहज कर दिया, जिन्होंने देश के लिए सम्मान कमाया है। इसी वजह से हमने यह मैच रद्द करने का फैसला लिया है।