DS NEWS | The News Times India | Breaking News
IND vs PAK: अब तक 12 बार फाइनल में हो चुकी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, इस टीम का पलड़ा रहा भारी
Sports

IND vs PAK: अब तक 12 बार फाइनल में हो चुकी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, इस टीम का पलड़ा रहा भारी

Advertisements


स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया को आज एशिया कप का विजेता मिलने वाला है। भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में सबकी निगाहें होंगी, जहां टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहला फाइनल खेलने उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट के पिछले दो मैचों में विवाद हुआ था, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों मैचों के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।

क्रिकेट इतिहास में यह 13वां मौका होगा, जबकि दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में टकराएंगी। नतीजों पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैचों की पूरी लिस्ट

1985- मेलबर्न (वर्ल्ड चैंपियनशिप) भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

1986- शारजाह (ऑस्ट्रेलियन-एशिया कप) पाकिस्तान 1 विकेट से जीता

1991- शारजाह (विल्स ट्रॉफी) पाकिस्तान 72 रन से जीता

1994- शारजाह (ऑस्ट्रेलियन-एशिया कप) पाकिस्तान 39 रन से जीता

1998- ढाका (सिल्वर जुबली कप, पहला फाइनल) भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की

1998- ढाका (सिल्वर जुबली कप, दूसरा फाइनल) पाकिस्तान 6 विकेट से जीता

1998- ढाका (सिल्वर जुबली कप, तीसरा फाइनल) भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की

1999- बेंगलुरु (पेप्सी कप) पाकिस्तान 123 रन से जीता

1999- शारजाह (कोका कोला कप)- पाकिस्तान 8 विकेट से जीता

2007- जोहान्सबर्ग (टी20 वर्ल्ड कप)- भारत ने 5 रन से जीत दर्ज की

2008- मीरपुर (किटप्लाई कप)- पाकिस्तान 25 रन से जीता

2017- द ओवल (चैंपियंस ट्रॉफी)- पाकिस्तान 180 रन से जीता

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak Final: फैंस ने लहराया पाकिस्तान का झंडा तो लगेगा भारी जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी

अगर बात सिर्फ एशिया के इतिहास की करें तो यहां भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें 20 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इनमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान के हिस्से में छह जीत आई हैं। इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।



Source link

Related posts

IND vs WI: दिल्ली में दिखा चाइनामैन कुलदीप यादव का जलवा, 'पंजे' के साथ की इंग्लैंड के दिग्गज की बराबरी

DS NEWS

WCL 2025 IND vs PAK: सेमीफाइनल में युवराज सिंह की India Champions और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने, क्या भारत यह मैच खेलेगा?

DS NEWS

RCB के गेंदबाज यश दयाल पर एक बार फिर लगा दुष्कर्म का आरोप, POCSO Act में केस दर्ज

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy