DS NEWS | The News Times India | Breaking News
IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत की चोट और मौसम ने बढ़ायी भारतीय टीम के लिए परेशानी
Sports

IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत की चोट और मौसम ने बढ़ायी भारतीय टीम के लिए परेशानी

Advertisements


IND vs ENG 4th Test के दूसरे दिन आसमान में बादल और मौसम में नमी के कारण भारतीय टीम के बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पहले दिन के मैच में Rishabh Pant के पैरों में लगी चोट पहले से ही टीम के लिए समस्या बनी हुई है। हालांकि टीम ने पहले दिन एक अच्छी शुरूआत की है।

By Roman Tiwari

Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 11:55:25 AM (IST)

Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 11:58:14 AM (IST)

भारतीय टीम के लिए परेशानी बढ़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: IND vs ENG 4th Test मैच का दूसरा दिन गुरुवार को है। जिसमें भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत की ओर से 264/4 का स्कोर बनाया गया है। जिसमें भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं दूसरे दिन के मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।

बता दें कि IND vs ENG 4th Test का मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मौसम खराब है ऐसे में यह भारत के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। मौसम विभाग की माने तो मैच के दौरान बादल घिरने की संभावना है। साथ ही तापमान भी 16 से 21 डिग्री के बीच बना रहेगा। जिससे मौसम में नमी रहेगी। पहले दिन भी खराब मौसम के कारण मैच रोकना पड़ा था।

मैच के दौरान घायल हुए पंत

बता दें कि पहले दिन मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए Rishabh Pant ने क्रिस वोस्क की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास किया। जिसमें गेंद सीधे उनके पैर पर आकर लगी। इसके बाद पंत दर्द के कराहते हुए मैदान से बाहर हो गए। ऐसे में अब Rishabh Pant के फैन्स को स्कैन्स की रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही पता लग सकेगा कि वे आगे खेल पाएंगे या नहीं।

भारत की अच्छी शुरूआत

बता दें कि IND vs ENG 4th Test के पहले दिन भारतीय टीम ने जोरदार शुरूआत की है। यशस्वी जायसवाल ने 56 और के एल राहुल ने 46 रन बनाए और 94 रनों की साझेदारी से भारत को एक बेहतरीन बढ़त दिलायी है। इस समय रवींद्र जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19*) क्रीज पर जमे हुए हैं। भारतीय टीम के बड़े स्‍कोर बनाने में मौसम बाधा बन सकता है। भारत का रन 4 विकेट के नुकसान पर 264 है।

मैनचेस्टर में भारत ने नहीं जीता एक भी टेस्ट

बता दें कि अब तक के इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। इसके अलावा भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में Rishabh Pant की चोट और मौसम ने भारतीय टीम के सामने समस्या खड़ी कर दी है। अब देखना यह होगा की भारत यह टेस्ट जीत पाता है या नहीं।



Source link

Related posts

IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: आज भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच कब, कहां और कैसे फ्री में देखें?

DS NEWS

Ind vs Pak: 41 साल का इंतजार होगा खत्म, Asia Cup में पहली बार फाइनल खेलेंगे इंडिया-पाकिस्तान, इस आंकड़े से भारत की बढ़ेंगी टेंशन

DS NEWS

IND vs AUS: एक-एक कर गिर रहे थे टीम इंडिया के विकेट, ड्रेसिंग रूम में रोहित-गिल ले रहे थे पॉपकॉर्न के मजे

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy