भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सिडनी के अस्पताल के आईसीयू (ICU) से बाहर आ गए है। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और अब स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
Publish Date: Mon, 27 Oct 2025 04:23:23 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Oct 2025 04:23:23 PM (IST)
HighLights
- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर
- ICU से बाहर आए भारतीय बल्लेबाज अय्यर
- डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी में तैनात किया
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सिडनी के अस्पताल के आईसीयू (ICU) से बाहर आ गए है। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और अब स्थिति स्थिर बताई जा रही है। BCCI ने अय्यर की सेहत पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की टीम को विशेष निगरानी में तैनात किया है।
सिडनी में कैच लेते हुए हुआ हादसा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान अय्यर ने पीछे दौड़कर शानदार कैच लपका, लेकिन इसी कोशिश में वह बुरी तरह गिर पड़े। मैदान पर ही दर्द से कराहते हुए उन्हें तुरंत बाहर ले जाया गया।
गंभीर चोट और अस्पताल में भर्ती
ड्रेसिंग रूम में जांच के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कोई जोखिम न लेते हुए उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में किए गए स्कैन में पता चला कि अय्यर की प्लीहा (spleen) में कट लग गया है, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) हुआ। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सिडनी में ही होगा इलाज!
सूत्रों के अनुसार, अय्यर को अभी कम से कम एक सप्ताह तक सिडनी के अस्पताल में रहना होगा। भारत लौटने से पहले मेडिकल टीम उन्हें पूरी तरह फिट घोषित करेगी। वे इस समय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए टीम से फिलहाल अलग रहेंगे।
यह भी पढ़ें- सिडनी में मैच के दौरान कैच पकड़ते हुए Shreyas Iyer की टूटी पसलियां, ICU में किया गया एडमिट
परिवार सिडनी जाने की तैयारी में
अय्यर के माता-पिता ने वीजा प्रक्रिया शुरू कर दी है, और जैसे ही औपचारिकताएं पूरी होंगी, परिवार का कोई सदस्य मुंबई से सिडनी रवाना होगा। सप्ताहांत में दफ्तर बंद रहने के कारण इस प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई है। इस बीच, टीम इंडिया के डॉक्टर रिजवान खान लगातार उनके साथ हैं और कुछ स्थानीय दोस्त भी उनकी मदद कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की तेजी से हो रही रिकवरी भारतीय क्रिकेट जगत के लिए बड़ी राहत की बात है। प्रशंसक अब उनके जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।


