DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘मेरी मौत के लिए NRC जिम्मेदार’, बंगाल में युवक के सुसाइड को लेकर BJP पर भड़कीं ममता बनर्जी
India

‘मेरी मौत के लिए NRC जिम्मेदार’, बंगाल में युवक के सुसाइड को लेकर BJP पर भड़कीं ममता बनर्जी

Advertisements



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले में एक व्यक्ति की कथित आत्महत्या पर मंगलवार (28 अक्टूबर, 2025) को दु:ख जताया. बताया जाता है कि व्यक्ति ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए एनआरसी को जिम्मेदार ठहराया है. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी के 57 वर्षीय प्रदीप कर ने आत्महत्या कर ली है और एक पत्र छोड़ा है, जिसमें लिखा है, ‘एनआरसी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार है.’

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पानीहाटी स्थित अपने घर में फंदे से लटके मिले. मुख्यमंत्री ने भाजपा की ‘भय और विभाजन की राजनीति’ की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर पार्टी के अभियान ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है.

भाजपा ने निर्दोष नागरिकों को किया परेशान

बनर्जी ने पोस्ट में कहा, ‘यह सोचकर मैं अंदर तक हिल जाती हूं कि कैसे भाजपा ने वर्षों से एनआरसी के डर से निर्दोष नागरिकों को परेशान किया है, झूठ फैलाया है, दहशत फैलाई है और वोट के लिए असुरक्षा को हथियार बनाया है.’ उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने ‘संवैधानिक लोकतंत्र को भय का रंगमंच’ बना दिया है और कहा कि ‘दुखद मौत विषैले दुष्प्रचार’ का परिणाम है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने संवैधानिक लोकतंत्र को भय का रंगमंच बना दिया है, जहां लोगों को अपने अस्तित्व के अधिकार पर ही संदेह करने पर मजबूर किया जा रहा है. यह दुखद मौत भाजपा के विषैले दुष्प्रचार का सीधा नतीजा है. दिल्ली में बैठकर राष्ट्रवाद का उपदेश देने वालों ने आम भारतीयों को इतनी निराशा में धकेल दिया है कि वे अपनी ही धरती पर इस डर से मर रहे हैं कि उन्हें ‘विदेशी’ घोषित कर दिया जाएगा.’

गरिमा और अधिकारों की रक्षा

ममता बनर्जी ने केंद्र से इस ‘हृदयहीन खेल’ को समाप्त करने की मांग करते हुए दोहराया कि बंगाल ‘एनआरसी को कभी अनुमति नहीं देगा’ और अपने लोगों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारी धरती मां, माटी और मानुष की है, न कि उन लोगों की जो नफरत पर पनपते हैं. दिल्ली के जमींदारों को यह बात जोर से और स्पष्ट रूप से सुननी चाहिए; बंगाल प्रतिरोध करेगा, बंगाल रक्षा करेगा और बंगाल सफल होगा.’

ये भी पढ़ें:- चलती ट्रेन से यात्री ने लगा दी छलांग, फिसल गया पैर…. हैदराबाद में हैरान कर देने वाली घटना



Source link

Related posts

तेलंगाना के गंभीरावपेट में बाढ़ का कहर, नाले में फंसे 5 किसानों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

DS NEWS

‘राजनीति में रहना है तो मोटी चमड़ी…’, BJP प्रवक्ता की याचिका पर ऐसा क्यों बोला दिल्ली HC?

DS NEWS

ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहे चीन की सफाई, बोला- भारत और बांग्लादेश…

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy