Uttarakhand Investment Festival 2025: उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुष्प भेंट कर करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह पंतनगर एयरपोर्ट से रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां पर पहले विभिन्न उद्योगों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे. इसके बाद मुख्य पंडाल में पहुंचकर देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे. गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम के दौरान एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग की जाएगी, जिसमें राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी.
गृह मंत्री इस विषय पर भी चर्चा करेंगे कि उत्तराखंड में और अधिक निवेश कैसे लाया जाए, और व्यापारियों को कौन-कौन सी और सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे कि उन्हें उत्तराखंड में उद्योग लगाने में सरलता हो. गृह मंत्री शाह इस दौरान कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में हुए एमओयू
विभाग एमओयू पूंजी निवेश ग्राउंडिंग निवेश
आवास 125 41947 करोड़ 10055 करोड़
पर्यटन 437 47646 करोड़ 8500 करोड़
उच्च शिक्षा 28 6675 करोड़ 5116 करोड़
स्वास्थ्य 39 25785 करोड़ 2500 करोड़
ऊर्जा 157 103459 करोड़ 40341 करोड़
उद्योग 658 78448 करोड़ 34086 करोड़
अन्य 374 79518 करोड़ 3292 करोड़
रुद्रपुर को शाह देंगे ये सौगात
अमित शाह रुद्रपुर सिडकुल की कंपनियों एवं अन्य संस्थानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से दो छात्रावास का शिलान्यास करेंगे. 31वीं वाहिनी पीएसी में टाइप द्वितीय के 47.79 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले टाइप द्वितीय 108 आवासों और गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास करेंगे.
पुष्कर सिंह धामी ने क्या बताया ?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 2023 में देश और विदेश के उद्योगों ग्रुप से जो एमओयू हुए थे, वो आज तेजी से धरातल पर उतरते दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण पूरे उत्तराखंड में रोजगार के नए नए साधन उपलब्ध हो रहें हैं अब युवाओं को रोजगार की तलाश में कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. युवा अपने घरों के आसपास में किसी भी उद्योग के साथ जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. हम प्रदेश में उद्योगों को स्थापित करने में हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इसके साथ उन्हें उत्तराखंड में शांत वातावरण और प्रदेश सरकार की तरफ से मिल रही सुविधाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं.
(इनपुट- वेद प्रकाश यादव)
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने ओमन चांडी को बताया अपना ‘गुरु’, कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा में उनका साथ नहीं भूलूंगा’