DS NEWS | The News Times India | Breaking News
पानी में डूबी इमारतें, फैला हुआ मलबा; ISRO ने जारी की धराली तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें
India

पानी में डूबी इमारतें, फैला हुआ मलबा; ISRO ने जारी की धराली तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें

Advertisements


उत्तराखंड में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिला. उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. इस आपदा की सैटेलाइट तस्वीरें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शेयर की हैं. बादल फटने के बाद भयंकर बाढ़ आ गई, जिससे कई इमारतें पानी में डूब गईं. सड़कों पर मलबा भी बिखरा हुआ नजर आया.

ISRO ने धराली की दो सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. इनमें एक तस्वीर तबाही से पहले की है, जबकि दूसरी तस्वीर तबाही के बाद की है. पहली तस्वीर 13 जून 2024 की है, वहीं दूसरी फोटो 7 अगस्त 2025 की है. हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीर में मलबा फैला हुआ दिखाई दे रहा है. अहम बात यह है कि नदी ने भी अपना रास्ता बदल लिया है. इमारतें पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. बादल फटने के बाद भयंकर आ गई, जिससे कई लोग लापता भी हो गए.

150 से ज्यादा लोगों के लापता होने का दावा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार (5 अगस्त) दोपहर के बाद आई त्रासदी को उन्होंने आंखों के सामने घटते देखा. ढलानों से बहता हुआ मलबा नीचे की ओर आ गया जिसमें आधे से ज्यादा धराली गांव तबाह हो गया. कई स्थानीय लोगों ने कहा कि लापता लोगों की संख्या 150 से कम नहीं होगी.

अभी भी चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन 

उत्तराखंड में मौसम साफ होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन ने तेजी से चल रहा है. सेना चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रही है. भारी मशीनरी व रसद सामग्री वहां भेजी जा रही है. एमआई 17 समेत 8 निजी हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू में जुटे हैं. इनकी मदद से 112 लोगों को एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया गया. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 367 लोगों को बचा लिया गया है. 

बता दें कि आपदा की जगह पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, फायर और राजस्व की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.



Source link

Related posts

‘केंद्र सरकार तुरंत करे बैठक, नहीं तो…’, लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लेह एपेक्स बॉ

DS NEWS

ओवैसी को सीमांचल में कितनी मिली सफलता? बिहार चुनाव में AIMIM कहां जीती और कहां हारी, जानें सब

DS NEWS

रांची लैंड स्कैम मामले में ED की छापेमारी, 59 लाख कैश बरामद

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy