DS NEWS | The News Times India | Breaking News
यूपी में ट्रेन हादसा, कानपुर के पास पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो ब
India

यूपी में ट्रेन हादसा, कानपुर के पास पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो ब

Advertisements


प्रयागराज मंडल में कानपुर के भाऊपुर यार्ड के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की दो बोगियां पटरी से उतर गई. रेल अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को शाम 16.20 बजे इंजन से छठा और सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है. 

कानपुर के रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर मरम्मत का काम जारी है. रेलवे मेडिकल वैन को मौके पर भेजा गया है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 फतेहपुर- 9151833006, कानपुर सेंट्रल-  0512-2323018, 0512-2323016, 0512-2323015, इटावा- 9151883732, टूंडला- 7392959712, अलीगढ़-  9112500973, 9112500988

हादसे की जांच के लिए समिति का गठन किया गया

ट्रेन की जो बोगियां डिरेल हुई वह जनरल थीं. ट्रेन की बोगियां जब टेढी होने लगी तो यात्री उससे कूदने लगे. ट्रेन के रुकने के बाद महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस हादसे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी. इस ट्रेन हादसे के कारण पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पिछले महीने में मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए थे. भटिंडा से चोपन जा रही 118 वैगन की मालगाड़ी चुनार जंक्शन के यार्ड में प्रवेश कर रही थी. तभी उसके तीन वैगन पटरी से उतर गए. यह हादसा चुनार रेलवे स्टेशन और रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ था.

पिछले महीने प्रयागराज के मांडा रोड रेलवे स्टेशन की अप लूप लाइन में शटिंग के दौरान एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने का मामले सामने आया था, जिसके बाद रेलवे ने एक्शन लिया था. जांच के दौरान रेलकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी, जिसके बाद डीआरएम प्रयागराज के निर्देश पर सात रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.

ये भी पढें :  ‘समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला पार्टनर है रूस’, ट्रंप की भारत पर जुर्माने वाली धमकी पर बोला विदेश मंत्रालय



Source link

Related posts

जस्टिस अपरेश कुमार सिंह बने तेलंगाना हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, शपथ समारोह में CM शामिल

DS NEWS

CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर फंसे ये बीआरएस नेता, पुलिस ने किया केस दर्ज

DS NEWS

NIA ने ISIS तमिलनाडु मॉड्यूल केस में दाखिल की चार्जशीट, सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को करते थे ग

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy