राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई) को विपक्ष पर निशाना साधा. विपक्ष की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि आपकी सरकार हमेशा के लिए नहीं रहेगी. विपक्ष की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, “हमेशा का तो पता नहीं, लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ही सरकार 30 सालों तक रहेगी.”
उन्होंने कहा, “मैंने साल 2015 में ओडिशा की हमारी भुवनेश्वर कार्यकारिणी में बोला था कि हमारी सरकार अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी. इसलिए मैं चिदंबरम साहब से कहना चाहता हूं कि वे आदत डाल लें, क्योंकि अभी तक तो सिर्फ 11 साल ही बीते हैं, अभी बहुत समय बाकी है.”
कांग्रेस ने हमेशा ओछी राजनीति की- शाह
अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश में ओछी राजनीति की है. चिदंबरम साहब पूछते हैं कि हमारे पास क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे, तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे, इसके सारे सबूत हमारी एजेंसियों ने ढूंढ निकाले हैं. वहीं, मुंबई हमले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि यह हमला तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कराया था. तो आखिर ये किसको बचाना चाह रहे हैं, किसे बचा रहे हैं और हिंदू आतंक का सगुफा किसने छोड़ा. मैं गर्व के साथ पूरी दुनिया के सामने और देश की जनता के सामने कहता हूं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है.”
देशभक्त संगठनों पर कांग्रेस ने लगाए आरोप- शाह
उन्होंने कहा, “आखिर कांग्रेस करना क्या चाहती है, हिंदुओं के खिलाफ फर्जी केस करना चाहती है, एक भी केस अदालत में नहीं टिका, देशभक्त संगठनों पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है और वो भी सिर्फ अपनी छिछोरी राजनीति के लिए, सुलभ फायदे के लिए और भी क्या-क्या कर लिया. लेकिन फिर भी देश के चुनाव में हार गए. अब वे रोज हमें कह रहे हैं कि आप हमेशा सत्ता में नहीं होंगे, तो हमेशा का तो पता नहीं लेकिन 30 साल तक देश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार रहने वाली है.”
यह भी पढ़ेंः ‘जब तक पी चिदंबरम गृहमंत्री थे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई’, राज्यसभा में अमित शाह का बड़ा अटैक