DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया’, करूर भगदड़ के बाद पहली बार सामने आए एक्टर विजय; जानें क्या
India

‘जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया’, करूर भगदड़ के बाद पहली बार सामने आए एक्टर विजय; जानें क्या

Advertisements



तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की रैली में मची भगदड़ मामले में पार्टी के चीफ एक्टर विजय ने चुप्पी तोड़ी है. इस हादसे में कुल 41 लोगों की मौत के दो दिन बाद अभिनेता विजय ने मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही भगदड़ का सच सामने आएगा.

टीवीके चीफ एक्टर विजय ने मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीवीके के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो पोस्ट में टीवीके चीफ करूर भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति दुख जाहिर किया और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ की कामना की. वीडियो में उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से बहुत ज्यादा दुखी हैं.  

उन्होंने कहा, ‘चिंता से मेरा मन भर गया है. जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया. मैंने अपने जीवन में इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना कभी नहीं किया. राजनीति को दरकिनार करते हुए, हम हमेशा पुलिस से सुरक्षित जगह की अनुमति मांगते हैं. 

भगदड़ के प्रभावित लोगों से जल्द करूंगा मुलाकात- विजय

टीवीके चीफ विजय ने वीडियो पोस्ट में कहा कि उन्होंने अभी तक प्रभावित लोगों से मुलाकात नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने करूर का दौरा नहीं किया, क्योंकि इससे असामान्य स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. मैं जल्द ही आपसे (पीड़ितों और घायलों के परिवारों से) मिलूंगा.’

टीवीके चीफ ने सीएम स्टालिन को दी चुनौती

इस दौरान अभिनेता विजय ने इस मामले में कार्रवाई का सामना करने का संकेत दिया है. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चुनौती दी. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री महोदय, अगर आपके मन में बदला लेने का विचार है, तो आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं लेकिन पार्टी के लोगों को नहीं छू सकते. आप मेरे घर या मेरे कार्यालय आकर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ नहीं.’ उन्होंने दावा किया कि घटना वाले दिन, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह करूर से जल्दी निकल गए थे.

विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब उनके पार्टी सहयोगियों के खिलाफ 27 सितंबर को तमिलनाडु के पश्चिमी करूर जिले में हुई भगदड़ के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने टीवीके के जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन. आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार शामिल हैं.

(रिपोर्ट- पीटीआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ेंः Asaduddin Owaisi: ‘बुलडोजर, फेक एनकाउंटर और स्कीम खत्म…’, ओवैसी का BJP पर बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को पीछे धकेला जा रहा



Source link

Related posts

‘क्या पीएम मोदी ने गंवाया कूटनीतिक मौका?’ गाजा शिखर सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री के शामिल होन

DS NEWS

‘पैसों के लिए खड़ा किया विवाद’, धर्मस्थल केस में आया नया मोड़, शिकायतकर्ता की पूर्व पत्नी ने कि

DS NEWS

24 साल की पार्टनर को सेक्स वर्कर बनाना चाहता था बॉयफ्रेंड, मना किया तो मां और भाई के सामने ही क

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy