DS NEWS | The News Times India | Breaking News
थाईलैंड-कंबोडिया के बीच रुकेगा संघर्ष! ट्रंप की धमकी के बाद मलेशिया में होगी शांति वार्ता
India

थाईलैंड-कंबोडिया के बीच रुकेगा संघर्ष! ट्रंप की धमकी के बाद मलेशिया में होगी शांति वार्ता

Advertisements


थाईलैंड और कंबोडिया में जारी भीषण युद्ध के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने रविवार (28 जुलाई, 2025) को बताया कि दोनों देश शत्रुता समाप्त कर बातचीत को तैयार है. ये बातचीत मलेशिया में सोमवार (28 जुलाई, 2025) को होगी. उन्होंने ये भी बताया कि कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट बातचीत में शामिल होंगे, जिसकी पुष्टि अभी कंबोडिया की तरफ से नहीं हुई है.

इस युद्ध विराम की घोषणा अमेरिका की मध्यस्थता के बाद हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के प्रमुख से फोन पर बात करके सीजफायर के लिए तैयार किया. ट्रंप ने शनिवार (26 जुलाई, 2025) को एक पोस्ट के जरिए कहा कि अगर थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शत्रुता जारी रही तो वह दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते पर आगे नहीं बढ़ेंगे, लेकिन फिर उन्होंने बताया कि दोनो देश बातचीत के लिए तैयार हैं.

कंबोडिया प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

वहीं कंबोडिया प्रधानमंत्री हुन मानेट ने रविवार को कहा कि उनका देश बिना शर्त के तत्काल युद्ध विराम के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमें बताया कि थाईलैंड कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई के साथ उनकी बातचीत हो गई है और थाईलैंड भी हमले रोकने के लिए तैयार है. हुन ने आगे कहा कि यह दोनों देशों के सैनिकों के लिए राहत की खबर है.

वहीं थाईलैंड विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री फुमथम ने डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया और कहा कि थाईलैंड पूर्ण रूप से युद्ध विराम के लिए सहमत है. साथ ही उन्होंने कंबोडिया की ओर से ईमानदारी दिखाने पर भी जोर दिया. फुमथम ने शांति स्थापना के लिए द्विपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव रखा है. 

चौथे दिन की लड़ाई में इतनी मौतें

शांति वार्ता के बीच भी रविवार को दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी रहा. चौथे दिन जारी इस लड़ाई में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और 1,68,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. थाई सेना की उप प्रवक्ता कर्नल ऋचा सुक्सोवानोंत ने बताया कि कंबोडिया की सेना ने रविवार भोर सुबह सुरिन प्रांत में भारी गोलाबारी की, जिसमें आम नागरिकों को हानि पहुंची है. साथ ही कंबोडिया की ओर से विवादित प्राचीन ता मुएन थॉम मंदिर पर भी रॉकेट से हमला किया गया है.

ये भी पढ़ें:- क्या कर्नाटक में रणदीप सुरजेवाला वाला है ‘सुपर सीएम’? सिद्धारमैया के मंत्री ने खोला राज



Source link

Related posts

पति से 12 करोड़ रुपये एलिमनी मांग रही महिला को CJI गवई ने भरी कोर्ट में लगाई फटकार

DS NEWS

जिरिबाम में 6 लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाला मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, NIA और पुलिस के चढ़

DS NEWS

थाईलैंड-कंबोडिया में छिड़ी जंग, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इन 7 प्रांतों में यात्रा से किय

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy