DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ओडिशा से महाराष्ट्र लाया जा रहा था 950 KG गांजा, ईगल ने कर दिया भंडाफोड़; 5 करोड़ आंकी गई कीमत
India

ओडिशा से महाराष्ट्र लाया जा रहा था 950 KG गांजा, ईगल ने कर दिया भंडाफोड़; 5 करोड़ आंकी गई कीमत

Advertisements


तेलंगाना पुलिस की एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट (ईगल) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. शनिवार (26 जुलाई, 2025) को बटसिंगारम फ्रूट मार्केट जंक्शन के पास विजयवाड़ा नेशनल हाईवे पर 935.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह गांजा ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. खम्मम और राचकोंडा नारकोटिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक और एक इनोवा कार में गांजा तस्करी हो रही है. दोपहर 3:05 बजे ट्रक को रोका गया, जिसमें 35 एचडीपीई बैग में 455 पैकेट गांजा मिला, जो फल के खाली ट्रे के नीचे छिपाया गया था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुख्य आरोपी पवार कुमार बादु शामिल है, जो पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधी रहा है. दो अन्य आरोपी, समाधान कांटिलाल भिसे और विनायक बाबा साहेब पवार भी हिरासत में हैं. एक अन्य आरोपी, सचिन गंगाराम चौहान, फरार है.

2025 की सबसे बड़ी गांजा जब्ती

ईगल के निदेशक संदीप शांडिल्य ने कहा, ‘यह तेलंगाना में 2025 की सबसे बड़ी गांजा जब्ती है. हमारी टीम ने खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर यह कार्रवाई की.’ स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि ऐसी कार्रवाइयों से नशे की तस्करी पर रोक लगेगी और हमारे युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा.

एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए के तहत मामला दर्ज

जांच में पता चला कि यह गिरोह क्रेडिट-आधारित मॉडल पर काम करता था, जिसमें स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों को वित्तीय मदद दी जाती थी. पुलिस ने 6 मोबाइल फोन और दोनों वाहनों को भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है और इस नेटवर्क के अन्य अपराधियों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:- ’22 अप्रैल से 17 जून के बीच PM मोदी और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बात’, सीजफायर दावे को लेकर एस जयशंकर ने संसद में क्या बताया?



Source link

Related posts

ट्रंप के टैरिफ बम का असर! भारत ने बंद किया रूस से तेल खरीदना, जानें किसने किया ये दावा

DS NEWS

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में सेब के बागानों की कटाई पर लगाई रोक! किसानों को मिली राहत, सरकार को

DS NEWS

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडालों को ममता बनर्जी ने दिया बड़ा तोहफा, जानें चुनावी साल में बढ

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy