DS NEWS | The News Times India | Breaking News
तेलंगाना के शहीदों के परिवारों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग, के. कविता ने मांगी माफी
India

तेलंगाना के शहीदों के परिवारों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग, के. कविता ने मांगी माफी

Advertisements



हैदराबाद के गन पार्क स्थित शहीद स्मारक पर एक भावुक सभा में कलवाकुंटला कविता ने तेलंगाना आंदोलन के शहीदों और उनके परिवारों से मुड़कर कहा, ‘मैं तेलंगाना के शहीदों और उनके परिवारों से मेरे हृदय से क्षमा मांगती हूं.’ उन्होंने कहा कि जिन आदर्शों और सपनों के लिए इन शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, वे आज भी अधूरे हैं.

कविता ने बताया कि तेलंगाना के लिए 1,200 बहादुर लोगों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन अब तक केवल 580 परिवारों को ही न्याय मिल पाया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. 

कविता ने न्याय की मांग को लेकर लिया शपथ

उन्होंने कहा, ‘मैं शपथ लेती हूं कि मैं यह लड़ाई तब तक जारी रखूंगी, जब तक न्याय नहीं होता, न केवल हमारे शहीदों के परिवारों को, बल्कि तेलंगाना आंदोलन में शामिल हर कार्यकर्ता को भी.’ उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार के दस सालों के दौरान भले ही वह मंत्री नहीं रहीं, लेकिन एक सांसद और एमएलसी के रूप में उन्होंने लगातार काम किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं आपके लिए और भी कड़ी लड़ाई लड़ सकती थी.’

कविता ने ‘जनम बाटा’ कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके तहत वह 33 जिलों और 119 निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि वह ‘सामाजिक तेलंगाना’ की वकालत करती हैं, जहां हर व्यक्ति को समान राजनीतिक और आर्थिक अवसर मिले.

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना 

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तेलंगाना थल्ली (तेलंगाना की देवी मां) के हाथों से बथुकम्मा के (सिमबोल) को हटा दिया है, जिससे उनके दिल को गहरा आघात लगा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्थानीय युवाओं को नौकरियां नहीं दे रही है, बल्कि बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां दी जा रही है.

कविता ने कहा, ‘यह तेलंगाना की आत्मा खो चुकी सरकार के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करने का समय है. मैं सभी से अपील करती हूं कि इस संघर्ष में शामिल हों; चलो हम सब मिलकर खड़े हों.’

ये भी पढ़ें:- PM मोदी से मिलने पहुंचे एकनाथ शिंदे, जानें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने उठाए कौन से अहम मुद्दे



Source link

Related posts

‘दमन की राजनीति बर्दाश्त नहीं, पूरे देश की सहानुभूति साथ’, PoK में हिंसा पर बोली कांग्रेस

DS NEWS

पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात होगी कहर बरपाने वाली ये एयर डिफेंस गन, एक मिनट में दागती है 3000 राउं

DS NEWS

सुप्रीम कोर्ट में अजीब घटनाक्रम: चीफ जस्टिस के आसन की तरफ आक्रामक तरीके से बढ़ा एक वकील

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy