तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गौ रक्षक पर हमले का मामला सामने आया है. राजधानी के पोचारम अंतर्गत यमनामपेट इलाके में हुई गोलीबारी से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है. गौ रक्षक सोनू पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपी इब्राहिम की तलाश कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक गौ रक्षक सोनू यमनामपेट स्थित एक कार्यक्रम स्थल के पास थे, जब आरोपी इब्राहिम ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. एक गोली सोनू के शरीर में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गया. घायल सोनू को तत्काल सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने छह घंटे तक उनका ऑपरेशन किया. इसके बाद उनके शरीर से गोली सफलतापूर्वक निकाल ली गई.
गौ रक्षक सोनू की हालत गंभीर
गौ रक्षक सोनू को फिलहाल 48 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है और डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि उन्हें एक और सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है. बता दें कि इस घटना के बाद से स्थानीय बीजेपी नेताओं में गहरा रोष है. कई वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर सोनू का हालचाल लिया और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
बीजेपी सांसद ईटाला राजेंद्र ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी गौ रक्षकों पर हमले हुए हैं. इब्राहिम नाम के एक गुंडे ने सोनू पर गोली चलाई और वह गंभीर हालत में है. सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
फिलहाल पोचारम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुराग टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस ने आरोपी इब्राहिम और उसके साथियों की धर-पकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें पुरानी रंजिश का अंदेशा भी जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें


