DS NEWS | The News Times India | Breaking News
सब-इंस्पेक्टर की बेरहमी से हत्या, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामल
India

सब-इंस्पेक्टर की बेरहमी से हत्या, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामल

Advertisements


तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष सब-इंस्पेक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह दिल दहला देने वाली घटना मदथुकुलम के एआईएडीएमके विधायक महेन्द्रन की निजी एस्टेट में हुई. हत्या के आरोप में एक पिता और उसके दो बेटों को आरोपी बनाया गया है.

मृतक एसआई की पहचान शन्मुगवेल के रूप में हुई है, जो धारापुरम के थलावईपट्टीनम के निवासी थे और उडुमलपेट के पास कुडिमंगलम पुलिस स्टेशन में तैनात थे.

क्या है पूरा मामला ?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मूर्ति उनके बड़े बेटे मणिकंदन और छोटे बेटे थंगापांडी विधायक महेन्द्रन के एस्टेट में काम करते थे. मंगलवार (5 अगस्त, 2025) की देर रात मूर्ति और थंगापांडी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें मूर्ति को चोटें आईं. परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विशेष एसआई शन्मुगवेल और कांस्टेबल अळगुराजा मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्होंने मूर्ति को अस्पताल भिजवाया और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया.

इसी दौरान आरोप है कि मणिकंदन, जो उस समय नशे में था, एसआई शन्मुगवेल पर अचानक हमला कर बैठा. हमले में शन्मुगवेल को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश जारी
स्थानीय निवासियों ने शोरगुल सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शन्मुगवेल का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

यूट्यूब देखकर सीखा हत्या का अनोखा तरीका, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर यूं ले ली अपने पति की जान, पुलिस भी हैरान



Source link

Related posts

‘भारत की आलोचना करने वाले खुद कर रहे रूस से व्यापार’, ट्रंप की धमकी पर विदेश मंत्रालय की दो टूक

DS NEWS

स्टार्मर के दौरे के दौरान 4,200 करोड़ की मिसाइल का करार, भारतीय सेना करेगी इस्तेमाल

DS NEWS

ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ तो जमात-ए-इस्लामी हिंद का आया पहला रिएक्शन, कहा- ‘अमेरिका

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy