DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘2026 के तमिलनाडु चुनाव में नहीं करेंगे DMK और BJP से गठबंधन’, TVK चीफ विजय थलापति का ऐलान
India

‘2026 के तमिलनाडु चुनाव में नहीं करेंगे DMK और BJP से गठबंधन’, TVK चीफ विजय थलापति का ऐलान

Advertisements


अभिनेता विजय की तमिलागा वेट्ट्री कल्याणगम (TVK) पार्टी अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पदार्पण करेगी. पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन में मदुरै में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजय ने संकेत दिए कि उनकी पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

गठबंधन की संभावना खारिज
विजय ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी न तो सत्ता में मौजूद DMK के साथ गठबंधन करेगी और न ही बीजेपी के साथ. उन्होंने कहा कि TVK पूरी तरह अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.  विजय ने कहा – “हमारी वैचारिक दुश्मन केवल बीजेपी है और हमारी राजनीतिक दुश्मन केवल डीएमके है… टीवीके कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जिसे सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए शुरू किया गया हो. करोड़ों लोग हमारे साथ हैं. 2026 का चुनाव टीवीके और डीएमके के बीच की लड़ाई है.”

विपक्ष और राजनीतिक प्रतिद्वंदी
विजय ने पार्टी के “केवल वैचारिक विरोधी” के रूप में बीजेपी और “केवल राजनीतिक विरोधी” के रूप में DMK को नामित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि 2026 का चुनाव तमिलनाडु में केवल DMK और TVK के बीच होगा.

जनता को संदेश
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे और विजय ने अपनी पार्टी की स्वतंत्र चुनाव लड़ने की रणनीति का संदेश दिया, जिसमें किसी भी बड़े दल से गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है.

थलापति विजय का पीएम मोदी से सवाल, कहा- NEET खत्म करो
अपने भाषण में विजय ने केंद्र की NEET नीति पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, “आपकी जिद के कारण आप NEET परीक्षा थोप रहे हैं. यहां जो हो रहा है, उसके बारे में बोलना भी मुझे पीड़ा देता है. NEET को खत्म करना होगा. क्या आप ऐसा करेंगे? आप हमें कभी वह नहीं देंगे जो हम चाहते हैं, और न ही हमारे लिए सही करेंगे.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे संबोधित करते हुए विजय ने जोर से कहा, “NEET वापस लो! क्या आप ऐसा कर सकते हैं, नरेंद्र मोदी अवरगल?”

कच्चाथीवु विवाद पर फिर गरजे विजय
कच्चाथीवु मुद्दे पर विजय ने केंद्र सरकार को चुनौती दी. उन्होंने कहा, “श्रीलंका नौसेना ने 800 तमिलनाडु मछुआरों पर हमला किया है. हमारे मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कच्चाथीवु द्वीप वापस लेकर हमें सौंपो.”



Source link

Related posts

Delhi Blast: जम्मू कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन, मुजम्मिल की बहन भी हुई गिरफ्तार, सामने आया बांग्

DS NEWS

‘धर्म के लिए ढेरों सिर काट लिए गए, लेकिन…’, नागपुर में RSS चीफ मोहन भागवत ने हिंदू धर्म को ले

DS NEWS

ट्रंप के टैरिफ के बाद अमेरिका के साथ डिफेंस डील पर लगी रोक? रक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy