DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘अब क्रिकेट में खेल जैसा कुछ नहीं बचा, सब व्यापार है’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
India

‘अब क्रिकेट में खेल जैसा कुछ नहीं बचा, सब व्यापार है’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Advertisements



सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को कहा कि अब समय आ गया है कि वह क्रिकेट सहित खेलों से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे. जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ ने कहा, ‘‘अब क्रिकेट में खेल जैसा कुछ नहीं रहा. यह एक सच्चाई है. यह सब बिजनेस है.’’

पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की जब वह जबलपुर संभाग के एक क्रिकेट संघ से संबंधित मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

‘देश क्रिकेट के प्रति जुनूनी’

जस्टिस विक्रम नाथ ने इस मामले में विभिन्न पक्षों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों से पूछा, ‘‘आज हम क्रिकेट खेल रहे हैं. तीन-चार मामले हैं. एक मामला पहले ही दूसरे दौर के लिए स्थगित हो चुका है. यह दूसरा मामला है. दो और मामले हैं. आज आप कितने टेस्ट मैच खेलेंगे?’’ याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि देश क्रिकेट के प्रति जुनूनी है.

‘क्रिकेट सहित खेलों से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे कोर्ट’

जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इस कोर्ट को क्रिकेट और बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. ’’ याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कुछ चिंताओं के कारण ये मामले सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आ रहे हैं.

जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा, ‘‘मुद्दा यह है कि इन सभी मामलों के नतीजों में काफी हित जुड़े हुए हैं. जिस किसी भी खेल का व्यवसायीकरण हो गया है तो ऐसा होना तय है. ’’ पीठ ने याचिका पर विचार करने में अपनी अनिच्छा व्यक्त की. याचिकाकर्ता के वकील ने पीठ से अनुरोध किया कि उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए. पीठ ने याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी.

ये भी पढ़ें :  ABP MATRIZE-IANS Bihar Opinion Poll 2025: बिहार चुनाव से पहले आए इस सर्वे में चौंकाने वाले दावे… जानें जीत के अनुमान से वोट परसेंट तक सबकुछ



Source link

Related posts

एक्टर विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 36 लोगों की मौत, बेकाबू भीड़ बनी हादसे की वजह | जानें बड़

DS NEWS

राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल से उड़ान भरकर रचा इतिहास, अंबाला एयरबेस पर दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

DS NEWS

महागठबंधन में दरार! सीटों का ऐलान अब तक नहीं, लेकिन इस दल ने जारी कर दी 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy