DS NEWS | The News Times India | Breaking News
पाकिस्तान की पराली उत्तर भारत की हवा में घोल रही जहर, लाहौर-सियालकोट-गुजरांवाला में जल रहे खेत,
India

पाकिस्तान की पराली उत्तर भारत की हवा में घोल रही जहर, लाहौर-सियालकोट-गुजरांवाला में जल रहे खेत,

Advertisements



देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में आज मंगलवार (21 अक्टूबर, 2025) को प्रदूषण स्तर 350 से ज्यादा की बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है, जहां दोपहर 1 बजे दिल्ली का AQI 357 की बेहद खराब श्रेणी में था तो नोएडा 322 और गुरुग्राम का स्तर 362 था. हालांकि, राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले 3 दिनों से प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में ही बना हुआ है, जब एक भी पटाखा नहीं दागा गथा था, तब भी शाम 4 बजे प्रदूषण स्तर 345 की बेहद खराब श्रेणी में हीं दर्ज हुआ था.

इसी तरह दीपावली के एक दिन पहले भी दिल्ली का औसतन प्रदूषण स्तर 296 था. साथ ही पटाखे दागने के बाद कल सोमवार (21 अक्टूबर, 2025) की आधी रात 2 बजे दिल्ली का औसतन प्रदूषण स्तर महज 2 अंक बढ़ कर 347 पर दर्ज हुआ था.

पाकिस्तान की हरकत से भारत के कई राज्य प्रभावित, NASA ने दिए सबूत

ऐसे में विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले तीन दिनों से बढ़े हुए प्रदूषण स्तर का सबसे बड़ा कारण सरहद के पास पाकिस्तान का लाहौर, गुजरांवाला और सियालकोट है. जहां पिछले एक हफ्ते से बेधड़क पराली जलाई जा रही है.

अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA से आई सैटेलाइट तस्वीरों से भी इस बात की पुष्टि होती है कि जहां भारत के पंजाब और हरियाणा में पराली जलने की घटनाएं बेहद सीमित हैं, तो पाकिस्तान के लाहौर, गुजरांवाला और सियालकोट में हर रोज हजारों की संख्या में पराली जल रही है, जिसकी वजह से पूरा इलाका NASA के थर्मल मैप में लाल हुआ पड़ा है.


पाकिस्तान की पराली उत्तर भारत की हवा में घोल रही जहर, लाहौर-सियालकोट-गुजरांवाला में जल रहे खेत, NASA की सैटेलाइट तस्वीर में दिखे सबूत

भारत के मुकाबले पाकिस्तान में 800 प्रतिशत ज्यादा जली पराली

पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. मनु सिंह के मुताबिक, उत्तर भारत समेत पूरी दिल्ली में पिछले 3 दिन से प्रदूषण स्तर काफी खराब है और इसमें गाड़ियां और पटाखों का योगदान बेहद कम है. क्योंकि इस समय हवा पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है, जिसकी वजह से पाकिस्तान के सरहदी शहरों से पराली जलने की वजह से आने वाला धुआं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के आसमान में जहर घोल रहा है.

भारत सरकार के आकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कुल मिलाकर महज 166 मामले पराली जलने के सामने आए हैं और सैटेलाइट तस्वीरों में भी पंजाब और हरियाणा में पराली की घटनाओं में कमी साफ देखी जा रही है, लेकिन पाकिस्तान के हिस्सों में पराली की रिकॉर्ड तोड़ तस्वीरें ना सिर्फ देखी जा रही हैं बल्कि पर्यावरणविद् डॉ. मनु सिंह के मुताबिक पिछले 72 घंटे में पाकिस्तान में भारत से 800 प्रतिशत ज्यादा पराली जली है.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के स्कूल में शिक्षक ने छात्र पर बेरहमी से बरसाए लात और घूंसे, वीडियो वायरल होने पर जानिए क्या हुआ



Source link

Related posts

9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन के फूले हाथ-पांव; जांच में जु

DS NEWS

ट्रंप के टैरिफ बम फोड़ने सामने आया शशि थरूर का बयान, कहा-‘ये देश को बर्बाद करने वाली बात’

DS NEWS

20 हजार बहनों का भाई बना ये समाजसेवी, हर तरफ हो रही अनोखे रक्षाबंधन की चर्चा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy