DS NEWS | The News Times India | Breaking News
अगर मोदी सरकार ने किया ये काम तो शशि थरूर को होगा बंपर फायदा, जानें क्या है वो प्रस्ताव?
India

अगर मोदी सरकार ने किया ये काम तो शशि थरूर को होगा बंपर फायदा, जानें क्या है वो प्रस्ताव?

Advertisements



कांग्रेस सांसद शशि थरूर के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. सरकार संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल एक साल से बढ़ाकर दो साल करने पर विचार कर रही है. अगर यह फैसला लागू होता है तो थरूर दो साल और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष बने रह सकते हैं.

क्यों बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल?

अभी स्थायी समितियों का कार्यकाल हर साल खत्म हो जाता है और हर बार पुनर्गठन होता है. नए सदस्य जुड़ने से समितियों के कामकाज की निरंतरता टूट जाती है. इसी वजह से विपक्ष लंबे समय से कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहा था. उनका कहना है कि इससे विधेयकों, रिपोर्टों और नीतियों की गहराई से समीक्षा संभव हो पाएगी. अब सरकार इस सुझाव को गंभीरता से ले रही है और संभावना है कि इस बार समितियों का कार्यकाल दो साल का कर दिया जाए.

थरूर को कैसे होगा फायदा?

शशि थरूर को पिछले साल 26 सितंबर को विदेश मामलों की स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन पार्टी के अंदर उनके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. अगर कार्यकाल बढ़ा तो वे बिना किसी बदलाव के दो साल और इस पद पर रह पाएंगे. यह कदम उनके लिए राजनीतिक रूप से बड़ा सहारा साबित हो सकता है और उन्हें पार्टी के भीतर अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिलेगा.

संसद में कितनी समितियां हैं?

फिलहाल संसद में 24 स्थायी समितियां हैं. हर समिति में 31 सदस्य होते हैं, जिनमें से 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से होते हैं. ये समितियां संबंधित मंत्रालयों और विभागों के बजट, नीतियों और कामकाज पर नजर रखती हैं. इनके अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति द्वारा नामित किए जाते हैं. समितियों का कार्य सिर्फ निगरानी तक सीमित नहीं है, बल्कि ये विधेयकों पर भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करती हैं जो संसद के फैसलों को प्रभावित करती है.

ये भी पढ़ें- 

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर आया सबसे ताजा सर्वे, नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव किसकी बढ़ेगी टेंशन? आंकड़ों ने चौंकाया

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर आया सबसे ताजा सर्वे, नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव किसकी बढ़ेगी टेंशन? आंकड़ों ने चौंकाया



Source link

Related posts

एअर इंडिया प्लेन क्रैश: पीड़ित परिवारों ने इन कंपनियों पर अमेरिकी कोर्ट में दायर किया मुकदमा, ब

DS NEWS

रील्स की ‘आग’ या दहेज का ‘भस्मासुर’… निक्की हत्याकांड में अब आया नया मोड़, 3 साल पहले ही रिश्

DS NEWS

पति से 12 करोड़ रुपये एलिमनी मांग रही महिला को CJI गवई ने भरी कोर्ट में लगाई फटकार

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy