DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘मेरे हिसाब से भारत सर्वोपरि’, कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर ने नेहरू का दिया हवाला
India

‘मेरे हिसाब से भारत सर्वोपरि’, कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर ने नेहरू का दिया हवाला

Advertisements


Shashi Tharoor quotes Jawaharlal Nehru: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने पार्टी से चल रहे मतभेदों पर खुलकर अपनी बात रखी. ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार का समर्थन करने वाले थरूर ने कहा कि नेताओं को दल की तुलना में राष्ट्रीय सुरक्षा को ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए. थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का हवाला देते हुए कहा कि अगर भारत ही मर जाएगा तो फिर कौन जिंदा बचेगा? 

कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आज कोच्चि में हाई स्कूल के छात्र ने मुझसे एक जरूरी सवाल पूछा. हालांकि मैं सार्वजनिक रूप से ऐसी चर्चाओं से दूर रहता हूं, लेकिन मुझे लगा कि इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मेरे जैसे लोग कहते हैं कि वह अपनी पार्टियों का सम्मान करते हैं तो हमारे कुछ कायदे और विश्वास होते हैं जो हमें हमारी पार्टियों से जोड़े रखते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर हमें अन्य दलों और सरकार के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता होती है.

मेरे हिसाब से भारत सर्वोपरि है- थरूर

शशि थरूर ने कहा कि कभी-कभी हमारे कुछ कामों या बयानों से पार्टी को लगता है कि ये उनके प्रति वफादारी को कम करता है, लेकिन मेरे हिसाब से भारत सर्वोपरि है. राजनीतिक पार्टियां भी राष्ट्र को बेहतर बनाने का ही माध्यम हैं. इसलिए मेरे विचारों में आप चाहें जिस भी पार्टी में हों उसका मकसद एक बेहतर भारत का निर्माण ही होना चाहिए.

थरूर ने अपनी आलोचना पर क्या कहा? 

कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही आलोचना पर उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मेरा विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मैंने सुरक्षा बलों और सरकार के समर्थन में बयान दिए, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम हूं क्योंकि मुझे लगता है कि भारत के लिए यही सही है और जब मैं भारत कहता हूं तो मेरा मतलब उसमें शामिल सभी भारतीय हैं ना कि सिर्फ मेरी पार्टी के लोग.

ये भी पढ़ें: 

RSS और लेफ्ट एक जैसे… राहुल गांधी के बयान पर इंडिया गठबंधन की बैठक में वाम दलों ने जताई आपत्ति





Source link

Related posts

24 साल की पार्टनर को सेक्स वर्कर बनाना चाहता था बॉयफ्रेंड, मना किया तो मां और भाई के सामने ही क

DS NEWS

‘ऑपरेशन सिंदूर में साबित हुआ चीनी हथियार हुए फेल’, बोले बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी

DS NEWS

‘मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि…’, दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बोले प्रज्वल रेवन्ना

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy