DS NEWS | The News Times India | Breaking News
जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुआ दर्दनाक हादसा, लैंडस्लाइड में चली गई SDM और उनके बेटे की जान
India

जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुआ दर्दनाक हादसा, लैंडस्लाइड में चली गई SDM और उनके बेटे की जान

Advertisements


जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए हादसे में रामनगर तहसील के SDM राजिंद्र सिंह राणा और उनके बेटे की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब SDM परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ बोलेरो में सवार होकर धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां लौट रहे थे. पुलिस ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को जानकारी दी है.   

यह घटना गुरुवार रात सलुख इख्तर नाला क्षेत्र में हुई. अचानक लैंडस्लाइड होने के कारण भारी मलबा उनके वाहन पर आ गिरा. स्थानीय निवासियों और पुलिस की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने क्या बताया ?

रियासी जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोपाल दत्त ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने दो एम्बुलेंस मौके पर भेजीं. छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में हमने एक युवा अधिकारी खो दिया है.

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर धर्मारी में हुए भूस्खलन की घटना पर दुःख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि हमने एक उत्कृष्ट अधिकारी, जेकेएएस 2011, एसडीएम रामनगर राजिंदर सिंह और उनके पुत्र को खो दिया है. यह त्रासदी हृदय विदारक है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.

2011 बैच के अधिकारी राणा रामनगर एसडीएम के पद पर तैनात थे. इससे पहले पूर्वी लद्दाख में सेना के वाहन पर चट्टान से पत्थर गिरने के कारण दो सैन्यकर्मियों की जान चली गई थी. 

ये भी पढ़ें

एक्सिस म्यूचुअल फंड फ्रंट-रनिंग स्कैम: ED की कई बड़े शहरों में छापेमारी, 200 करोड़ से ज्यादा की हेरा-फेरी का खुलासा





Source link

Related posts

राहुल गांधी के बयान पर भड़के किरेन रिजिजू, कहा- ‘वे अब छोटे बच्चे नहीं रहे’; संसद में हंगामे पर

DS NEWS

‘NDA पर भी पड़ेगा असर’, बिहार SIR पर इंडिया गठबंधन का दावा, चुनाव आयोग को बताया घमंडी

DS NEWS

कर्नाटक: धर्मस्थल में हत्या, यौन उत्पीड़न और गुमशुदगी के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy