DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘आपातकाल हटने वाले दिन हुआ मेरा UPSC इंटरव्यू’, एस. जयशंकर ने शेयर की 48 साल पुरानी कहानी
India

‘आपातकाल हटने वाले दिन हुआ मेरा UPSC इंटरव्यू’, एस. जयशंकर ने शेयर की 48 साल पुरानी कहानी

Advertisements


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार (20 जुलाई, 2025) को सिविल सेवा में अपने प्रवेश को याद करते हुए कहा कि दिल्ली में उनका यूपीएससी साक्षात्कार 21 मार्च, 1977 को हुआ था, जिस दिन आपातकाल हटाया गया था. जयशंकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘1977 में चुनाव के नतीजे एक दिन पहले से आ रहे थे. आपातकालीन शासन की हार का एहसास साफ दिख रहा था. एक तरह से, इसी चीज ने मुझे साक्षात्कार में सफलता दिलाई.’

पुरानी यादों को ताजा करते हुए, उस समय 22 साल के रहे जयशंकर ने कहा कि वे साक्षात्कार से दो महत्वपूर्ण बातें लेकर लौटे, दबाव में संचार का महत्व और यह कि महत्वपूर्ण लोग एक दायरे से बाहर नहीं देख रहे थे.

दुनिया की एक बहुत ही अनोखी परीक्षा प्रणाली

सिविल सेवा में प्रवेश पाने वाले नए बैच के लोगों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने यूपीएससी परीक्षा को अग्नि परीक्षा के समान बताया और कहा कि सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए यह दुनिया की एक बहुत ही अनोखी परीक्षा प्रणाली है.

जयशंकर ने कहा कि असली चुनौती साक्षात्कार है और उन्होंने 48 साल पहले हुए अपने यूपीएससी साक्षात्कार का उदाहरण दिया. अब 70 साल के हो चुके जयशंकर याद करते हैं, ‘मेरा साक्षात्कार 21 मार्च, 1977 को था, जिस दिन आपातकाल हटा लिया गया था. मैं शाहजहां रोड पर साक्षात्कार के लिए गया, उस सुबह सबसे पहले पहुंचने वाला मैं था.’

भारतीय लोकतंत्र का ‘काला अध्याय’

जयशंकर ने कहा कि लगभग एक महीने पहले, मोदी सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लगाए गए आपातकाल की 50वीं बरसी मनाई थी, जिसके तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, ताकि उस घटना को याद किया जा सके, जिसे उनके नेताओं ने भारतीय लोकतंत्र का ‘काला अध्याय’ करार दिया था.

उन्होंने कहा कि देश में 21 महीने का आपातकाल 25 जून 1975 को लगाया गया था और 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था. विपक्षी नेताओं का गठबंधन जनता पार्टी, 1977 के चुनावों में विजयी हुआ और इंदिरा गांधी को पराजित किया और मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने.

साक्षात्कार में एस. जयशंकर से पूछा गया था ये सवाल

जयशंकर ने कहा कि साक्षात्कार में उनसे पूछा गया था कि 1977 के चुनावों में क्या हुआ था. एक छात्र के रूप में जेएनयू से अपने जुड़ाव और राजनीति विज्ञान विषय का हवाला देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली था’. जयशंकर ने कहा, ‘हमने 1977 के चुनाव अभियान में हिस्सा लिया था. हम सभी वहां गए थे और आपातकाल के खिलाफ काम किया था.’

उन्होंने कहा, ‘जवाब देते वक्त मैं भूल गया था कि मैं साक्षात्कार में हूं और उस समय किसी तरह मेरा संवाद कौशल काम करने लगा.’ एक अनुभवी राजनयिक और इससे पहले विदेश सचिव के तौर पर व्यापक रूप से सेवा दे चुके जयशंकर ने कहा था कि उन लोगों को, जो सरकार से काफी जुड़े हुए हैं, सहानुभूति रखते हैं, उन्हें आहत किए बिना यह समझाना कि क्या हुआ था, वास्तव में एक बड़ी चुनौती थी.

आपातकाल के खिलाफ लहर

जयशंकर ने कहा कि दूसरी बात जो उन्होंने उस दिन सीखी, वह थी इस ‘लुटियंस बबल’ (लुटियंस दिल्ली के दायरे तक सिमटने) के बारे में. विदेश मंत्री ने साक्षात्कार के अनुभव को याद करते हुए कहा, ‘वो लोग सचमुच हैरान थे, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये चुनाव परिणाम आए हैं, जबकि हम आम छात्र देख सकते थे कि आपातकाल के खिलाफ लहर थी.’

उन्होंने कहा कि उस दिन से उन्होंने दबाव में भी संवाद करना और लोगों को नाराज किए बिना ऐसा करना सीख लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आप लोगों को कैसे समझाते हैं, कैसे उन्हें मनाते हैं, यह एक बड़ी सीख थी. दूसरी अहम बात जो उस अनुभव से मिली, वह यह थी कि कई बार महत्वपूर्ण लोग एक तरह के ‘बबल’ (सिमटे दायरे) में रहते हैं और उन्हें यह एहसास ही नहीं होता कि देश में वास्तव में क्या हो रहा है.’

क्या है लोकतंत्र का असली मतलब?

उन्होंने कहा कि जो लोग जमीन पर काम कर रहे थे, जैसे कि उनके जैसे छात्र जो चुनाव अभियानों का हिस्सा थे और मुजफ्फरनगर जैसे इलाकों में गए थे, ‘हमें जमीन पर एक माहौल का अंदाजा हो गया था, लेकिन दिल्ली में बैठे लोग, जिनके पास सभी तंत्र से सारी जानकारियां थीं, किसी तरह वो उसे समझ नहीं पाए.’

जयशंकर ने कहा, ‘मेरे लिए, एक सफल लोकतंत्र वह है, जब पूरे समाज को अवसर मिले, तभी लोकतंत्र काम कर रहा है. उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन यह कुछ लोगों का, पूरे समाज की ओर से अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है.’

ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी



Source link

Related posts

कांग्रेस के राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन का आयोजन कल, खरगे और राहुल करेंगे संबोधित

DS NEWS

‘एक बार भी ये नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने फाइटर जेट मार गिराए’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गा

DS NEWS

न फ्लैट मिला, न प्रोजेक्ट पूरा, लोगों से 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy