DS NEWS | The News Times India | Breaking News
रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से भारत को कोई कितना खतरा? ITEWC ने बताया
India

रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से भारत को कोई कितना खतरा? ITEWC ने बताया

Advertisements


भारतीय सुनामी पूर्व चेतावनी केंद्र (ITEWC) ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को कहा कि रूस के कामचटका के पूर्वी तट पर आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भारतीय तट पर सुनामी का कोई खतरा नहीं है. केंद्र ने सुबह जारी एक बुलेटिन में कहा, ‘पूर्व-निर्धारित परिदृश्य मॉडल के आधार पर भारत के लिए कोई खतरा नहीं है.’

बुलेटिन में कहा गया है कि आईटीईडब्ल्यूसी-आईएनसीओआईएस की ओर से तब तक कोई और बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा, जब तक कि अन्य जानकारी उपलब्ध न हो जाए. आईटीईडब्ल्यूसी-भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) यहां प्रगति नगर में स्थित है.

सुबह भूकंप की मिली सूचना

बुधवार को सुबह रूस के फार ईस्ट में दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक भूकंप आया. 8.8 तीव्रता के इस भूकंप से जापान और अलास्का में छोटी सुनामी लहरें पैदा हुईं और हवाई, उत्तरी और मध्य अमेरिका और न्यूजीलैंड में चेतावनी जारी की गई.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि लगभग 30 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहर होक्काइडो के पूर्वी तट पर स्थित नेमुरो तक पहुंची. कामचटका प्रायद्वीप पर भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीकी रूसी इलाकों में नुकसान हुआ है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सूचना मिली है.

सुनामी लहर ने यहां दी पहली दस्तक

स्थानीय गवर्नर वालेरी लिमारेंको के अनुसार, पहली सुनामी लहर प्रशांत महासागर में रूस के कुरील द्वीप समूह की बस्ती, सेवेरो-कुरीलस्क के तटीय क्षेत्र में आई. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग सुरक्षित हैं और दोबारा लहर आने का खतरा टलने तक ऊंची जगहों पर रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Shama Parveen: आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ी शमा परवीन गिरफ्तार, इस खतरनाक मकसद के लिए मिली जिम्मेदारी



Source link

Related posts

मॉनसून सत्र के पहले दिन ही क्यों? विपक्ष को नहीं पच रहा ‘सेहत’ वाला कारण, टाइमिंग पर उठाए सवाल

DS NEWS

‘कांग्रेस सरकार में मुझसे ये गलती हो गई…’, जाति जनगणना पर ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?

DS NEWS

हैदराबाद पुलिस ने बच्चा बेचने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, IVF सेंटर की डॉक्टर समेत आठ लोग धराए

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy