DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘भारतीय महिलाओं पर क्यों डालना चाहते हैं तीन बच्चे पैदा करने का बोझ’, RSS चीफ के बयान पर ओवैसी
India

‘भारतीय महिलाओं पर क्यों डालना चाहते हैं तीन बच्चे पैदा करने का बोझ’, RSS चीफ के बयान पर ओवैसी

Advertisements


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला बोलते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को कहा कि उन्हें भारतीय महिलाओं पर ‘तीन बच्चों’ का सिद्धांत नहीं थोपना चाहिए.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल के दौरान मुसलमानों के खिलाफ दुश्मनी को संस्थागत बना दिया गया है. पीटीआई से बातचीत के दौरान ओवैसी ने आरोप लगाया कि आरएसएस और उसकी ओर से प्रायोजित या समर्थित संगठन मुस्लिम विरोधी नफरत फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं.

लोगों के पारिवारिक जीवन में दखल देने वाले कौन?

उन्होंने यह भी दावा किया कि 2011 की जनगणना के अनुसार, मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर घट रही है और यह 14.23 प्रतिशत है, जबकि हिंदुओं की जनसंख्या लगभग 80 प्रतिशत है. ओवैसी ने कहा, ‘अब आप कह रहे हैं कि ठीक है, तीन बच्चे पैदा करो. आप कौन होते हैं लोगों के पारिवारिक जीवन में दखल देने वाले? आप भारतीय महिलाओं पर बोझ क्यों डालना चाहते हैं, जिनकी अपनी अलग प्राथमिकताएं हो सकती हैं? इस तरह, यह आरएसएस का दोहरा चरित्र है.’

RSS प्रमुख ने दिया था ये बयान

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को कहा था कि जनसंख्या को पर्याप्त और नियंत्रण में रखने के लिए प्रत्येक भारतीय परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए. भागवत ने यह भी कहा कि आरएसएस किसी पर भी हमला करने में विश्वास नहीं रखता, चाहे वह धार्मिक आधार पर ही क्यों न हो.

इस पर, हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें भागवत ने मुसलमानों को ‘चोरी का सामान और मुगल बादशाह की औलाद’ कहा था. उन्होंने पूछा, ‘कौन सभी धर्म संसदों का आयोजन कर रहा है और मुसलमानों के खुलेआम नरसंहार और महिलाओं के खुलेआम बलात्कार का आह्वान कर रहा है?’

मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की बात

ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘ये आरएसएस की ओर से प्रायोजित और समर्थित संगठन ही हैं, जो मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की बात करते हैं और उसे बढ़ावा देते हैं. दरअसल, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मुसलमानों के खिलाफ नफरत को संस्थागत बना दिया गया है. देश के लोगों को आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने की जरूरत को समझना चाहिए, ताकि उसे राजनीतिक संन्यास मिल सके.

ओवैसी ने कहा, ‘हमें उन्हें खुद रिटायर होने का मौका नहीं देना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि भारत की जनता और लोकतंत्र यही चाहते हैं और हम इसके लिए प्रयासरत हैं कि उन्हें राजनीति से हमेशा के लिए रिटायर कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें:- ‘कांग्रेस की वोट चोरी के खिलाफ लड़े, अब सीएम हैं’, सिद्धारमैया के बिहार दौरे पर बीजेपी का तंज



Source link

Related posts

‘भारत ने पहले कभी इतना गैर-जिम्मेदार विपक्ष नहीं देखा’, इंडिया गठबंधन पर बोले सुधांशु त्रिवेदी

DS NEWS

‘ये बलूचिस्तान के लोग हैं’, सऊदी अरब में सलमान खान के एक बयान से पाकिस्तान आगबबूला

DS NEWS

ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म Parimatch के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 110 करोड़ रुपए किए फ्रीज

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy