DS NEWS | The News Times India | Breaking News
1965 की तरह सर क्रीक में युद्ध छेड़ने की फिराक में पाकिस्तान? PAK नेवी चीफ ने की ये 3 बोट तैनात
India

1965 की तरह सर क्रीक में युद्ध छेड़ने की फिराक में पाकिस्तान? PAK नेवी चीफ ने की ये 3 बोट तैनात

Advertisements



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘सर क्रीक’ इलाके में दिए बयान से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पाकिस्तानी नेवी चीफ ने विवादित ‘सर क्रीक’ इलाके का दौरा किया और तीन होवरक्राफ्ट को यहां तैनात किया है.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ ने सर क्रीक की फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया. इस दौरान अशरफ ने सर क्रीक से लेकर बलूचिस्तान के जिवानी तक पाकिस्तानी संप्रभुता की रक्षा का दम भरा. साथ ही पानी और जमीन पर दौड़ने वाली होवरक्राफ्ट (बोट्स) को भी पाकिस्तानी नौसेना को सौंपा. पाकिस्तान ने ये होवरक्राफ्ट, इंग्लैंड से खरीदी है.

रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी

दशहरा के मौके पर राजनाथ सिंह ने सर क्रीक इलाके का दौरा कर भारतीय सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा की थी. उस वक्त, राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए साफ तौर से कहा कि अगर सर क्रीक इलाके में कोई नापाक हरकत की तो पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल फिर से बदल जाएगा. 

1965 के युद्ध में लाहौर का उदाहरण देते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को हिदायत दी कि कराची का रास्ता भी सर क्रीक से होकर गुजरता है. 1965 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जंग की शुरूआत सर क्रीक इलाके से ही की थी, लेकिन बाद में मुंह की खानी पड़ी थी. 

सर क्रीक में बढ़ा पाकिस्तानी मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर

राजनाथ सिंह ने कहा था कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद भी सर क्रीक इलाके में सीमा को लेकर पाकिस्तान की ओर से एक विवाद खड़ा किया जाता है. भारत ने कई बार बातचीत के रास्ते से इसका समाधान करने का प्रयास किया है, मगर पाकिस्तान की नीयत में ही खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है. जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वह उसकी नीयत बताता है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा भारतीय सेनाएं और BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) मिलकर मुस्तैदी से कर रही है. अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई भी हिमाकत की गई तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा. 

1965 की तरह सर क्रीक में युद्ध छेड़ने की फिराक में पाकिस्तान? PAK नेवी चीफ ने की ये 3 बोट तैनात

सर क्रीक से होकर गुजरता है कराची का रास्ता

रक्षा मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से होकर गुजरता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक के इस इलाके तक भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की नाकाम कोशिश की. 

उन्होंने कहा कि भारत की सेनाओं ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया और दुनिया को यह संदेश दे दिया कि भारत की सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें और जैसे भी चाहें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- पेरिस के लूवर म्यूजियम से चोरी करने के दो संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा, क्रेन से भागते आए नजर



Source link

Related posts

‘पसंद नहीं तो हमसे मत खरीदो’, रूसी तेल पर बैन से भड़के जयशंकर, ट्रंप प्रशासन को बता दी ‘लक्ष्मण

DS NEWS

आज से भयंकर सर्दी शुरू! यूपी-बिहार और दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

DS NEWS

‘सड़के अच्छी होंगी तो हादसे भी ज्यादा होंगे’, तेलंगाना बस हादसे पर BJP सांसद का विवादित बयान

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy