DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘आपकी चुप्पी नारी शक्ति के नारे…’,  किस बात पर भड़के राहुल गांधी?
India

‘आपकी चुप्पी नारी शक्ति के नारे…’, किस बात पर भड़के राहुल गांधी?

Advertisements



 दिल्ली में शुक्रवार (10 अक्टूबर) अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्की द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. राहुल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ऐसे भेदभाव पर चुप रहते हैं तो यह पूरे देश की महिलाओं के प्रति कमजोरी और असंवेदनशीलता का संदेश देता है.

राहुल गांधी ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “मोदी जी, जब आप महिला पत्रकारों को किसी सार्वजनिक कार्यक्रम से बाहर किए जाने की अनुमति देते हैं तो आप देश की हर महिला को यह बता रहे हैं कि आप उनके लिए खड़े होने में कमजोर हैं. हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है. ऐसे भेदभाव पर आपकी चुप्पी ‘नारी शक्ति’ के आपके नारों की खोखलापन उजागर करती है.”

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ किया है कि 10 अक्टूबर को दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप या भूमिका नहीं थी. मंत्रालय ने यह भी बताया कि महिला पत्रकारों को इस प्रेस इंटरैक्शन में शामिल न करने का निर्णय MEA का नहीं था.

विपक्ष ने उठाए सवाल

अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को शामिल न किए जाने की खबर के बाद देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई.  पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि जब महिला पत्रकारों को बाहर रखा गया, तो पुरुष पत्रकारों को तुरंत विरोध स्वरूप वॉकआउट करना चाहिए था. चिदंबरम ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मैं स्तब्ध हूं कि महिला पत्रकारों को बाहर रखा गया. पुरुष पत्रकारों को तुरंत वॉकआउट करना चाहिए था.”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि सरकार ने इस अपमानजनक स्थिति की अनुमति क्यों दी. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी, कृपया स्पष्ट करें कि तालिबान मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को क्यों हटाया गया? क्या आपके महिला अधिकारों के दावे सिर्फ चुनावी नारे हैं?”

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे “हर भारतीय महिला का अपमान” बताया और कहा, “सरकार ने तालिबान मंत्री को महिला पत्रकारों को बाहर रखने की अनुमति देकर देश की हर महिला का अपमान किया है. यह शर्मनाक और रीढ़विहीन कदम है.”

ये भी पढ़ें-

Akhilesh Yadav Facebook Page: सपा चीफ अखिलेश यादव का फेसबुक पेज क्यों हुआ था सस्पेंड? आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये जवाब





Source link

Related posts

पंजाब के निलंबित DIG के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 20 लाख नकद सहित ये अहम सबूत बरामद

DS NEWS

तेलंगाना, ओडिशा, MP और महाराष्ट्र के किसानों को शिवराज सिंह चौहान की सौगात, 15,000 करोड़ की योज

DS NEWS

ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को कैबिनेट की हरी झंडी, इन मामलों में तीन साल की सजा और भारी जुर्माना

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy