DS NEWS | The News Times India | Breaking News
71 साल की NRI दुल्हन के कत्ल का खुला राज… जानें किसने करवाई अमेरिका से आई महिला की हत्या
India

71 साल की NRI दुल्हन के कत्ल का खुला राज… जानें किसने करवाई अमेरिका से आई महिला की हत्या

Advertisements


पंजाब के लुधियाना में भारतीय मूल की 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक की ब्रिटेन में रहने वाले उसके मंगेतर के इशारे पर बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को जलाने के बाद यहां एक नाले में फेंक दिया गया, पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है.

पुलिस के अनुसार, इस महिला की पहचान रूपिंदर कौर पंधेर के रूप में हुई है, जो इंग्लैंड में रह रहे अनिवासी भारतीय (एनआरआई) और मूल रूप से लुधियाना के बाशिंदे चरणजीत सिंह ग्रेवाल के निमंत्रण पर सिएटल (अमेरिका) से भारत आई थी. पंधेर की ग्रेवाल से शादी होने वाली थी, लेकिन ग्रेवाल ने बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जुलाई में पंधेर की हत्या कर दी गई.

नाले से बरामद हुए शव के अवशेष

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाले से शव के कुछ अवशेष बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस महिला की हत्या के आरोप में सुखजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जो लुधियाना की अदालत में टंकक है और लुधियाना पत्ती के किलो रायपुर का रहनेवाला है.

यह घटना तब सामने आई जब लुधियाना पुलिस ने पंधेर के लापता होने के संबंध में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में संदिग्धों के नाम दर्ज किये. सिंह ने संदेह से बचने के लिए अगस्त में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सिंह ने पुलिस को बताया था कि पंधेर एक शादी में शामिल होने के लिए कनाडा जाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे के लिए निकली थी.

वेबसाइट पर एक-दूसरे के संपर्क में आए पंधेर और ग्रेवाल

इस बीच, पंधेर की बहन कमल कौर खैरा को उस समय संदेह हुआ, जब उसने 24 जुलाई को उसका मोबाइल फोन बंद पाया. कमल ने नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास को इसकी सूचना दी, जिसने स्थानीय पुलिस पर इस मामले को लेकर दबाव बनाया.

पुलिस ने बताया कि पंधेर और ग्रेवाल एक वैवाहिक वेबसाइट पर एक-दूसरे के संपर्क में आए और उनके बीच प्रेमप्रसंग शुरू हो गया. पुलिस के अनुसार, पंधेर की पहले दो शादियां हो चुकी थीं और उसे अपने रिश्तेदारों के साथ संपत्ति विवाद के एक मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. ग्रेवाल ने सिंह से उसकी मदद करने को कहा था.

बेसबॉल के बल्ले से पंधेर पर हमला

पुलिस का कहना है कि पंधेर ने अपनी ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ भी सिंह के नाम कर दी थी और यहां उसके घर में रह रही थी. पुलिस के मुताबिक, ग्रेवाल पंधेर से शादी नहीं करना चाहता था और उसने सिंह से उसका सफाया कर देने को कहा. ग्रेवाल ने महिला की हत्या के लिए सिंह को 50 लाख रुपये देने और अपराध के बाद विदेश जाने में मदद करने का वादा किया था.

पुलिस का कहना है कि 12 जुलाई को सिंह ने कथित तौर पर पंधेर पर बेसबॉल के बल्ले से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. सिंह ने शव को कोयले से जला दिया, उसके अवशेषों को बोरियों में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृत महिला के कुछ अवशेष बरामद कर लिए हैं.

हथौड़े से तोड़ा मोबाइल, घर की कराई पुताई

उन्होंने बताया कि पंधेर का टूटा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसे आरोपी ने हथौड़े से तोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि हथौड़ा भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, सिंह ने बाद में सबूत मिटाने के लिए घर की पुताई करवा ली. सिंह ने पंधेर की अपने घर में हत्या करने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने बताया कि विदेश में रह रहे ग्रेवाल पर भी मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:- ‘जेल से रिहा होंगे 840 कैदी’, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, जानें वजह



Source link

Related posts

भूमि पूजन के बाद अब शिखर पर ध्वजारोहण…. 25 नवंबर को अयोध्या में होंगे PM मोदी; CM योगी ने लिय

DS NEWS

आतंकवाद से लेकर साइबर डिफेंस तक, भारत-EU रणनीतिक एजेंडे में कौन-कौन से मुद्दे शामिल?

DS NEWS

‘भाई आए, बहन आए, इनके दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा’, राहुल की यात्रा पर बोले रवि शंकर प्रसाद

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy