DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि…’, दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बोले प्रज्वल रेवन्ना
India

‘मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि…’, दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बोले प्रज्वल रेवन्ना

Advertisements


बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए गए और शनिवार (2 अगस्त, 2025) को सजा सुनाए जाने का इंतजार कर रहे जनता दल (सेक्युलर) (JDS) के निलंबित नेता व पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कम सजा दिए जाने की अपील की और दावा किया कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया.

रेवन्ना ने कहा कि राजनीति में तेजी से आगे बढ़ना उसकी एकमात्र गलती थी. बेंगलुरु की एक विशेष अदालत 34 वर्षीय प्रज्वल के खिलाफ दर्ज यौन शोषण और बलात्कार के चार मामलों में से एक में उसे दोषी ठहराने के बाद शनिवार (2 अगस्त) को सजा सुनाएगी. जब अदालत में यौन शोषण का दोषी ठहराया गया, तब न्यायाधीश से कम सजा देने की अपील करते हुए प्रज्वल शनिवार को अदालत में ही रो पड़ा.

अदालत में न्यायाधीश से क्या बोले जेडीएस के पूर्व सांसद?

JD (S) के निलंबित नेता ने अदालत से कहा कि वह मेकैनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई कर चुका है और हमेशा योग्यता के आधार पर उत्तीर्ण हुआ है. पूर्व सांसद ने कहा, “…वे कहते हैं कि मैंने कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया है, लेकिन कोई भी महिला स्वेच्छा से शिकायत करने नहीं आई है, वे चुनाव (पिछले साल लोकसभा चुनाव) से छह दिन पहले आई थीं. अभियोजन पक्ष उन्हें जानबूझकर लेकर आया और शिकायत दर्ज करवाई.”

प्रज्वल ने कहा, “महिला (पीड़िता) ने कथित बलात्कार के बारे में अपने पति या रिश्तेदारों समेत किसी से भी शिकायत नहीं की थी. जब कुछ वीडियो प्रसारित हुए, तो उसने आकर शिकायत दर्ज कराई. मेरा एक परिवार है, मैंने छह महीने से अपने माता-पिता को नहीं देखा. कृपया मुझे कम सजा दें, मैं अदालत से यही अनुरोध करता हूं.”

पूर्व सांसद को आज ही सजा सुना सकती है अदालत

पिछले साल मई में जर्मनी से आने पर गिरफ्तार किए गए प्रज्वल ने कहा, “मैंने अपने जीवन में बस यही गलती की है कि मैं राजनीति में तेजी से आगे बढ़ा.” वहीं, सांसदों और विधायकों की विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को 34 वर्षीय प्रज्वल को यौन शोषण और बलात्कार के चार मामलों में से एक में दोषी ठहराया था. इस मामले पर अदालत शनिवार (2 अगस्त) को सजा सुना सकती है.

क्या है प्रज्वल रेवन्ना से जुड़ा पूरा मामला?

मामला हासन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्म हाउस में सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 साल की महिला से संबंधित है. साल 2021 में फार्म हाउस और बेंगलुरु में स्थित रेवन्ना के आवास पर महिला से कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया. आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः Bihar SIR: ‘वोटर लिस्ट में 416वें नंबर पर आपका नाम’, तेजस्वी यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब



Source link

Related posts

CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर फंसे ये बीआरएस नेता, पुलिस ने किया केस दर्ज

DS NEWS

पुरी की पीड़िता एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली एम्स, पुलिस के चंगुल में अब तक नहीं आए आरोपी

DS NEWS

कलकत्ता हाई कोर्ट ने शहीद दिवस रैली से पहले टीएमसी को दी जुलूस निकालने की अनुमति, याचिकाकर्ता क

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy