DS NEWS | The News Times India | Breaking News
कुर्सी पर बैठाया, पीठ थपथपाई… PM मोदी ने BJP अध्यक्ष के पद पर नितिन नवीन को कराया विराजमान
India

कुर्सी पर बैठाया, पीठ थपथपाई… PM मोदी ने BJP अध्यक्ष के पद पर नितिन नवीन को कराया विराजमान

Advertisements


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने मंगलवार (20 जनवरी, 2026) को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर मौजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान कराया, उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई और फिर उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें नए पद के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

इस दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर नितिन नवीन जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. वे इस अहम पद पर पहुंचने वाले पार्टी के सबसे युवा नेता हैं. अपने अथक परिश्रम और समर्पण भाव से संगठन के दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए उन्होंने यहां तक का सफर तय किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि उनका ऊर्जावान नेतृत्व, संगठनात्मक क्षमता और कार्यकर्ताओं से गहरा जुड़ाव पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगा. उनके नेतृत्व में भाजपा के सभी कार्यकर्ता नए जोश और उत्साह से राष्ट्रसेवा और जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.’

नितिन नवीन के परिवार से मिले पीएम मोदी

नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार से भी मुलाकात की और उनकी बातचीत करते हुए उन्हें भी बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन नवीन के परिवार के बच्चों और अन्य लोगों को मिठाई भी खिलाई.

नितिन नवीन ने पीएम मोदी का जताया आभार

इस दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि हम जैसे साधारण कार्यकर्ताओं ने हमेशा दूर से देखा है कि आप राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के सबसे भरोसेमंद, पाकिस्तान में छिदे कान से पहचाने गए, जानें कौन हैं भारतीय जेम्स बॉन्ड अजीत डोभाल?





Source link

Related posts

आग की लपटें, चारों ओर धुआं ही धुआं, गाड़ियों के उड़े परखच्चे… लालकिले के पास धमाके के बाद साम

DS NEWS

फिलिस्तीन मान्यता पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा –’भारत की नीति पिछले 20 महीनों में…’

DS NEWS

नीतीश कुमार से 30 गुना ज्यादा संपत्ति, कैबिनेट की सबसे अमीर मंत्री कौन? जानें कितने करोड़ की मा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy