DS NEWS | The News Times India | Breaking News
सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में सिक्का जारी करेंगे PM मोदी, बृहदेश्वर मंदिर में वाराणसी
India

सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में सिक्का जारी करेंगे PM मोदी, बृहदेश्वर मंदिर में वाराणसी

Advertisements


तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (27 जुलाई, 2025) को ऐतिहासिक गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में ‘आदि तिरुवथिरई’ समारोह में शामिल होंगे. समारोह के दौरान सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम के सम्मान में एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे, जो चोल राजा के दक्षिण-पूर्व एशियाई नौसैनिक अभियान की विरासत और मंदिर की सहस्राब्दी वर्षगांठ का जश्न है.

ये भव्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्राट के समुद्री अभियान के 1,000 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया है. उनकी यह यात्रा राज्य में एक महत्वपूर्ण दिन के बाद हो रही है, जिसमें 4,900 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी के साथ एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक शामिल है.

मालदीव से सीधा तमिलनाडु पहुंचे PM मोदी  

मालदीव से तूतीकोरिन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार शाम को तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर 452 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र से संबंधित विद्युत पारेषण कार्य, प्रमुख रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, मदुरै-बोदिनायक्कनूर रेलवे खंड का विद्युतीकरण और वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर रसद सुधार सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.

इन कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी ने त्रिची एयरपोर्ट पर अन्नाद्रमुक प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी के साथ एक बंद कमरे में बैठक की. 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले अन्नाद्रमुक की तरफ से बीजेपी संग अपने गठबंधन को नवीनीकृत करने के बाद से यह उनकी पहली औपचारिक बातचीत है.

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
पीएम मोदी आज हेलीकॉप्टर से गंगईकोंडा चोलपुरम जाएंगे. उनके आगमन पर तिरुवदुथुरै अधीनम के द्रष्टा उनका स्वागत पूर्ण कुंभम के साथ करेंगे. वाराणसी से लाए गए पवित्र गंगा जल से भगवान बृहदेश्वर का महाभिषेक किया जाएगा.

प्रधानमंत्री गर्भगृह में तीन मिनट मौन ध्यान में बिताएंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद वो राज्य के पुरातत्व विभाग की ओर से आयोजित एक पुरातात्विक फोटो प्रदर्शनी में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें

मालदीव के स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि बने PM मोदी, कहा- ‘हम मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध’



Source link

Related posts

भूल गए क्या… प्रह्लाद जोशी बोले- ‘राहुल गांधी के कहने पर शुरू हुई बिहार की वोटर लिस्ट जांच’

DS NEWS

700 किलो के हथियार, 500 किलोमीटर रेंज, भारत ने बैक टू बैक टेस्ट की दों प्रलय मिसाइलें

DS NEWS

नेहरू की गलतियों से लेकर ट्रंप के दावों तक… संसद में PM मोदी ने कांग्रेस को किन-किन मुद्दों प

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy