DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘हमारे हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद’, तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
India

‘हमारे हथियारों ने उड़ाई आतंक के आकाओं की नींद’, तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

Advertisements


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (26 जुलाई 2025) को ब्रिटेन और मालदीव दौरा खत्म करने के बाद तमिलनाडु पहुंचे हैं. तमिलनाडु के तूतीकोरिन में उन्होंने 4,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में नया टर्मिनल, हाईवे, पोर्ट और रेलवे विकास, और पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट शामिल है.

‘भारत पर दुनिया के भरोसे को दर्शाता है FTA’

तमिलनाडु पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि चार दिनों की यात्रा करने के बाद मैं श्री राम की इस पावन धरती पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि इस दौरे में भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर समझौता हुआ. उन्होंने कहा कि एफटीए भारत पर विश्व के भरोसे और देश के आत्मविश्वास को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हमने तमिलनाडु के लोगों को दो प्रमुख सड़क परियोजनाएं भी समर्पित की हैं. लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये सड़कें दो प्रमुख विकास क्षेत्रों को चेन्नई से जोड़ने वाली हैं. थूथुकुडी बंदरगाह की कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर हुई है. यह इस पूरे क्षेत्र की जीवन-यापन की सुगमता को बढ़ाएगी और व्यापार और रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगी.”

‘आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं हमारे हथियार’

पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत सरकार का मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफेक्चरिंग पर बहुत जोर है. आप सभी ने अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है. आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में मेड इन इंडिया हथियारों की बड़ी भूमिका रही है. भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “आज हम यहां अपने प्रयासों से विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं. ब्रिटेन और भारत के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है, यह भी इसी विजन को गति देता है. यह एग्रीमेंट भी भारत की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देगा, इससे दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की हमारी रफ्तार और तेज होगी.”

‘तमिलनाडु का विकास हमारे लिए बड़ी प्राथमिकता’

पीएम मोदी ने कहा, “बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं. पिछले 11 सालों में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा पर हमारा ध्यान यह दर्शाता है कि तमिलनाडु का विकास हमारे लिए कितनी बड़ी प्राथमिकता है. आज की सभी परियोजनाएं थूथुकुडी और तमिलनाडु को कनेक्टिविटी, स्वच्छ ऊर्जा और नए अवसरों का केंद्र भी बनाएंगी.”

ये भी पढ़ें : ‘OBC के लिए राहुल गांधी साबित होंगे दूसरे अंबेडकर’, बोले कांग्रेस नेता उदित राज, बीजेपी ने साधा निशाना



Source link

Related posts

Weather: भारी बारिश संग आज ओले गिरेंगे, चमकेगी बिजली, यूपी समेत कई राज्यों के लिए IMD का अलर्ट

DS NEWS

यूपी में ट्रेन हादसा, कानपुर के पास पटरी से उतरीं मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की दो ब

DS NEWS

कांग्रेस के राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन का आयोजन कल, खरगे और राहुल करेंगे संबोधित

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy