DS NEWS | The News Times India | Breaking News
अब सिर्फ 11 मिनट में हावड़ा से सियालदह… कोलकाता मेट्रो को मिलेगी रफ्तार, PM मोदी करेंगे इन ती
India

अब सिर्फ 11 मिनट में हावड़ा से सियालदह… कोलकाता मेट्रो को मिलेगी रफ्तार, PM मोदी करेंगे इन ती

Advertisements


भारत में मेट्रो सेवा की नींव रखने वाला शहर कोलकाता अब मेट्रो नेटवर्क के मामले में भी एक नया इतिहास रचने जा रहा है. अब हर दिन कोलकाता मेट्रो से करीब 9.15 लाख यात्री सफर कर सकेंगे और इस बदलाव की बुनियाद 3 नए मेट्रो सेक्शन की 366 नई मेट्रो ट्रेन सेवाओं से होगा, जो यात्रियों को तेज और नियमित सेवा देने के लिए तैयार है. 

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन पर 2.45 किलोमीटर लंबी एस्प्लानेड–सियालदह मेट्रो सेक्शन, येलो लाइन पर 6.77 किलोमीटर लंबी नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेक्शन और ऑरेंज लाइन पर 4.4 किलोमीटर लंबी हेमंत मुखोपाध्याय–बेलेघाटा मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. तीनों ही लाइनों पर 3 मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर पीएम इसे रवाना करेंगे.

ग्रीन, ऑरेंज और येलो लाइन पर इतनी सेवाएं

366 नई मेट्रो सेवाओं का सबसे ज्यादा फायदा ग्रीन लाइन के यात्रियों को होगा, जिसपर सेवाओं की संख्या बढ़कर 186 हो गई है. साथ ही ऑरेंज लाइन पर अब 60 सेवाएं और येलो लाइन पर 120 सेवाएं यात्रियों की राह आसान बनाएंगी. नई सेवाओं से ट्रेनों की अधिक उपलब्धता बढ़ेगी, इंतजार का समय घटेगा और भीड़-भाड़ से भी राहत मिलेगी.
 
ग्रीन लाइन एस्प्लानेड से सियालदह (2.45 किमी), सेक्शन कोलकाता शहर के लिए सबसे बड़ी राहत लेकर आया है. फिलहाल की बात करें तो हावड़ा और सियालदह जैसे दो बड़े रेलवे टर्मिनलों के बीच पहुंचने में सड़क से 40–45 मिनट तक समय लगता है. अब मेट्रो से यह सफर सिर्फ 11 मिनट में पूरा होगा. 

येलो लाइन से इतने किमी दूरी तय

दूसरी बड़ी उपलब्धि येलो लाइन है, जो नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (6.77 किमी) तक है. अब एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सड़क से यात्रा करने वालों को नया ऑप्शन मिलेगा. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री, एयरलाइन स्टाफ और एयरपोर्ट कर्मचारी सब तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव करेंगे. 

दमदम कैंटोनमेंट से इंटरचेंज सुविधा मिलने से पूरे शहर और प्रमुख रेलवे स्टेशनों तक सीधा कनेक्शन भी आसान हो जाएगा. एस्प्लानेड से एयरपोर्ट तक अब यह दूरी सिर्फ 30 मिनट में पूरी होगी.

ऑरेंज लाइन का इन स्थानों तक विस्तार

तीसरी ऑरेंज लाइन है, जो हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा (4.4 किमी) तक होगी. यह विस्तार साइंस सिटी, बड़े अस्पतालों, स्कूलों और व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ेगा. यात्रियों की संख्या यहां दोगुनी होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि बेलेघाटा से कवि सुभाष तक की यात्रा भी अब सिर्फ 32 मिनट में पूरी की जा सकेगी. इससे दक्षिण कोलकाता और पूर्वी कोलकाता के बीच सफर बेहद आसान हो जाएगा.

इन नई मेट्रो लाइनों से न सिर्फ कोलकाता, बल्कि उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा. जिस दूरी को तय करने में पहले घंटों लग जाते थे, अब वही सफर कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- ‘जल्लाद बनने की खुली छूट…’, PM और CM को हटाने वाले बिल पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?



Source link

Related posts

क्या सतीश जारकीहोली होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री? सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने नवंबर क्र

DS NEWS

LoC से सटे गांवों में सेना ने मनाई दिवाली, जवानों को अपने साथ देख खुश हुए कश्मीरी, कहा- हम असली

DS NEWS

‘चीन सीमा पर चौकन्ना और सावधान रहने की जरूरत’, CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy