DS NEWS | The News Times India | Breaking News
भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो समेत 3 प्रोजेक्ट को मिलेगी मंजूरी, कोलकाता में पीएम मोदी करेंगे उद
India

भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो समेत 3 प्रोजेक्ट को मिलेगी मंजूरी, कोलकाता में पीएम मोदी करेंगे उद

Advertisements


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त, 2025 को कोलकाता में तीन मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे, जिसमें कोलकाता की पहली अंडरवाटर मेट्रो रूट भी शामिल है. केंद्रीय मंत्री सुंकात मजूमदार ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले इस मेट्रो परियोजना का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के लिए ऐतिहासिक उपहार है.

मजूमदार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी ग्रीन लाइन के सियालदह-एस्प्लेनेड हिस्से का उद्घाटन करेंगे. साथी ही भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो कही जाने वाली ग्रीन लाइन पूरी तरह चालू हो जाएगी, जो साल्ट लेक सेक्टर 5 को हावड़ा मैदान से जोड़ेगी. साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा.’

ग्रीन लाइन के अलावा ऑरेंज लाइन की भी उद्घाटन

खबरों के अनुसार, ग्रीन लाइन के अलावा पीएम मोदी ऑरेंज लाइन के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग)-बेलेघाटा खंड और येलो लाइन के नोआपारा से जय हिंद (एयरपोर्ट) खंड का भी उद्घाटन करेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से भेजे गए उद्घाटन कार्यक्रम के निमंत्रण को भी सुकांत मजूमदार ने शेयर किया.

बता दें कि अभी कोलकाता मेट्रो में ग्रीन लाइन दो अलग-अलग खंडों हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड और सियालदह-साल्ट लेक सेक्टर 5 में चालू है. शहर के बीच बोबाजार में कई बार भूस्खलन के बाद सियालदह-एस्प्लेनेड रूट निर्माण काम बाधित हुआ था. अब पीएम मोदी फिर से आधुनिक सियालदह-एस्प्लेनेड रूट का शिलान्यास करेंगे.

यात्रा करने वाले लाखों लोगों के लिए मददगार

यह रूट सेक्टर 5 के आईटी हब की यात्रा करने वाले लाखों लोगों के लिए मददगार होगा, क्योंकि ग्रीन लाइन एस्प्लेनेड पर ब्लू लाइन से जुड़ती है और हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशनों को भी जोड़ती है. इस रूट से एयरपोर्ट को भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं येलो लाइन नोआपाड़ा में ब्लू लाइन से जुड़ेगी.

इसके अलावा ऑरेंज लाइन, जो न्यू गरिया और रूबी क्रॉसिंग के बीच पहले से ही चालू है, महानगर के पूर्वी और दक्षिणी उपनगरों में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगी. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर एक सबवे का भी उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें:- ‘रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़े मेरे वंशज’, KBC के मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया परिवार का इतिहास



Source link

Related posts

दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार: पांच गिरफ्तार; शुभेंदु ने ‘सबूत नष्ट करने’ का आरोप लगाया

DS NEWS

बेगूसराय और मोकामा वालों को लिए खुशखबरी! 22 अगस्त को आंता-सिमरिया गंगा पुल का उद्घाटन करेंगे P

DS NEWS

‘राम मंदिर पर कमेंट कर अपनी मौत बुला रहा पाकिस्तान’, इस नेता ने आसिम मुनीर-शहबाज को याद दिलाई औ

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy