DS NEWS | The News Times India | Breaking News
रेलवे, रिंग रोड, बिजली प्रोजेक्ट से लेकर EV हब तक… आज से गुजरात दौरे पर PM मोदी, 5400 करोड़
India

रेलवे, रिंग रोड, बिजली प्रोजेक्ट से लेकर EV हब तक… आज से गुजरात दौरे पर PM मोदी, 5400 करोड़

Advertisements


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 अगस्त, 2025) से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो अहमदाबाद समेत राज्य में 5400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सोमवार शाम 6 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में जनसभा करेंगे. 26 अगस्त को हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट पहुंचेंगे, यहां वे हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी सुजुकी की पहली वैश्विक इलेक्ट्रिक कार e-VITARA के 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की शुरुआत करेंगे, जिनमें यूरोप के कई देश और जापान भी शामिल हैं. रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी 1400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें महेसाना-पालनपुर रेलमार्ग का दोहरीकरण, कलोल-काडी-कटोसन रोड (37 किमी) व बिचराजी-रानुज (40 किमी) रेल लाइनों का गेज परिवर्तन भी शामिल है.

1000 करोड़ से ज्यादा के बिजली वितरण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी विरमगाम-खुदाद-रामपुरा रोड चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अहमदाबाद-महेसाना-पालनपुर रोड पर छह-लेन अंडरपास का शिलान्यास और अहमदाबाद-विरमगाम रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे. ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी उत्तरी गुजरात बिजली कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिजली वितरण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. ये प्रोजेक्ट्स बिजली सप्लाई को आधुनिक बनाएंगे और खराब मौसम में बिजली बाधित होने की समस्या कम करेंगे.

झुग्गियों के पुनर्विकास का कार्य

पीएम मोदी के दौरे में शहरी विकास को भी बड़ी सौगातें मिलेंगी. अहमदाबाद में पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत रामापीर नो टेकरी क्षेत्र की झुग्गियों का पुनर्विकास किया जाएगा. इसके साथ ही सरदार पटेल रिंग रोड का चौड़ीकरण, शहर के पानी और सीवर प्रबंधन से जुड़े प्रोजेक्ट्स, अहमदाबाद पश्चिम में नया स्टाम्प्स और पंजीकरण भवन तथा गांधीनगर में स्टेट लेवल डेटा स्टोरेज सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी. इन परियोजनाओं से न केवल नागरिक सेवाओं को मजबूती मिलेगी बल्कि डिजिटल गवर्नेस को भी नई दिशा मिलेगी.

हंसलपुर का कार्यक्रम इस दौरे की अहम कड़ी माना जा रहा है, क्योंकि यहां पीएम मोदी न सिर्फ सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार e-VITARA के वैश्विक निर्यात की शुरुआत करेंगे बल्कि TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट (तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त प्रोजेक्ट) में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का स्थानीय उत्पादन भी लॉन्च करेंगे. 

ये भी पढ़ें

‘श्रीलंका सरकार को सियासी दुश्मनी भूलनी चाहिए’, विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी पर शशि थरूर ने जताई चिंता



Source link

Related posts

सीपी राधाकृष्णन ने कितने मार्जिन से जीता उपराष्ट्रपति का चुनाव, सुदर्शन रेड्डी से कितने वोट ज्य

DS NEWS

राज्यसभा में एक बार फिर BJP का आंकड़ा 100 के पार, 3 साल बाद बढ़ी संख्या; जानें अब कितने सांसद?

DS NEWS

‘हुक्मरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त पक्षपातपूर्ण रवैया…’, सोनिया गांधी ने IPS पूरन कुमार की प

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy