DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘चौकन्ना रहिए, आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे’, नाम लिए बिना PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर
India

‘चौकन्ना रहिए, आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे’, नाम लिए बिना PM मोदी का राहुल-तेजस्वी पर

Advertisements



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं. इस मौके पर उन्होंने असली ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान को भी याद किया.

PM मोदी ने शनिवार को बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअली उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है.

कर्पूरी ठाकुर को बिहार के जन-जन ने बनाया जननायक: पीएम मोदी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया है. कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ बिहार के जन-जन ने बनाया है और उनके जीवन को देखकर बनाया था.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बिहार के लोगों से कहूंगा कि चौकन्ना रहिए. यह ‘जननायक’ पद कर्पूरी ठाकुर से ही शोभामान है. आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं. इसलिए मैं बिहार के लोगों से जागृत रहने का आग्रह करूंगा ताकि कर्पूरी ठाकुर को जनता की तरफ से दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए.’

NDA की डबल इंजन सरकार शिक्षा संस्थानों को आधुनिक बना रही: मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया. उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़े. उनके नाम पर बनने वाली यह स्किल यूनिवर्सिटी भी उसी सपने को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी.’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक बनाने में जुटी है. आईआईटी पटना में इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार का काम शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम से भी बिहार के कई बड़े शिक्षा संस्थानों के आधुनिकीकरण का काम शुरू हुआ है.

उन्होंने कहा कि एनआईटी पटना के बीटा कैंपस को होनहार छात्रों के लिए खोला गया है. इसके अलावा पटना यूनिवर्सिटी, भूपेन मंडल यूनिवर्सिटी, जय प्रकाश विद्यालय, छपरा और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, इन सभी संस्थानों में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है.

नीतीश सरकार ने छात्रों की स्कॉलरशिप 3600 रुपये कर दी: PM

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अच्छे संस्थानों के साथ-साथ नीतीश कुमार की सरकार बिहार के नौजवानों की पढ़ाई का खर्च भी कम कर रही है. उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को फीस की परेशानी न हो, इसकी चिंता की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बिहार सरकार ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मदद करती रही है. एक और फैसला लिया गया है कि इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया है. यह बिहार सरकार का फैसला है. विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप भी 1,800 से बढ़ाकर 3,600 की गई है.’



Source link

Related posts

कब होगी जनगणना, कितने चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया, सरकार ने संसद में बता दी तारीख

DS NEWS

EXPLAINED: ONLYFANS पर अटेंशन और इमोशन को पैसे में बदलने का खेल क्या, गूगल-ऐपल से आगे कैसे?

DS NEWS

यूपी-बिहार को झुलसा रही गर्मी, दिल्ली में भयंकर हुआ पारा, जानें कब होगी बारिश?

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy