DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘मुझे राजमाता का स्नेह मिला’, शिवराज चौहान ने विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर किया याद, PM मोदी न
India

‘मुझे राजमाता का स्नेह मिला’, शिवराज चौहान ने विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर किया याद, PM मोदी न

Advertisements



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि राजमाता ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके विचारों और आदर्शों को प्रेरणास्रोत बताया.

पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. समाज सेवा के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने जनसंघ और भाजपा को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.” पीएम मोदी ने कहा कि विजयाराजे सिंधिया जी हमारी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति गहरी आस्था रखती थीं और उन्हें संरक्षित करने के साथ-साथ उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए भी सदैव कार्यरत रहीं.

शिवराज सिंह चौहान ने किया नमन

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अपने जीवन का हर क्षण लोक कल्याण और अंत्योदय की उन्नति के लिए समर्पित कर देने वाली, सरलता, सहजता और संवेदनशीलता की त्रिवेणी, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं. 

‘मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद भरपूर मिला’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूज्य अम्मा महाराज जी स्नेह, वात्सल्य की प्रतिमूर्ति थीं. यह मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद भरपूर मिला. जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को आपने मध्य प्रदेश में जिस सेवा एवं समर्पण के भाव से सींचकर सशक्त बनाया, वह हम सब कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति आजीवन अडिग रहने वाली श्रद्धेय राजमाता जी के प्रखर विचार सदैव हमें राष्ट्र की सेवा व जनकल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें 

‘मुझे कोई जल्दी नहीं, मैं जानता हूं मेरी नियति क्या है’, CM पद में बदलाव की अटकलों पर बोले डीके शिवकुमार





Source link

Related posts

‘भारत घरेलू रक्षा उत्पादन को 100 प्रतिशत तक बढ़ाने पर कर रहा फोकस’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सि

DS NEWS

भारतीय नौसेना को मिला मेड-इन-इंडिया 3D सर्विलांस रडार, हवा में ही दुश्मन हो जाएगा ढेर

DS NEWS

चुनाव आयोग ने कर ली 5 राज्यों में SIR करवाने की तैयारी, लिस्ट में पश्चिम बंगाल भी शामिल

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy