DS NEWS | The News Times India | Breaking News
पीएम मोदी और जेपी नड्डा तय करेंगे उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार, NDA की बैठक में हुआ फैसला
India

पीएम मोदी और जेपी नड्डा तय करेंगे उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार, NDA की बैठक में हुआ फैसला

Advertisements


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) यानी एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है. एनडीए नेताओं की बैठक में गुरुवार (7 अगस्त 2025) को सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया, जिसके तहत दोनों नेताओं को अधिकृत किया गया कि वे गठबंधन की ओर से उपयुक्त उम्मीदवार का नाम तय करें.

जल्द तय होंगे उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार

इसी बीच चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना भी आज जारी कर दी है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी और एक से ज्यादा उम्मीदवार के चुनाव मैदान में आने पर 9 सितंबर को मतदान कराया जाएगा. फिलहाल एनडीए की बैठक में किसी संभावित नाम पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष की ओर से उम्मीदवार का नाम तय कर एनडीए नेताओं को उसके बारे में जानकारी दे दी जायेगी.

INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक

दूसरी ओर विपक्षी INDIA गठबंधन में भी इस मुद्दे पर हलचल तेज हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार (7 अगस्त 2025) को एक डिनर का आयोजन किया गया है. वैसे तो यह मुलाकात अनौपचारिक है, लेकिन इंडिया गठबंधन के अब जब तमाम बड़े नेता एक जगह पर मिल रहे हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि यहां उपराष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार पर भी चर्चा होगी. हालांकि फिलहाल विपक्ष में अभी इसको लेकर दो मत है.

उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लेकर INDIA गठबंधन में दो मत

पहला मत ये है कि उम्मीदवार उतारना चाहिए जिससे कि एनडीए के उम्मीदवार को वॉकओवर ना मिले और दूसरा मत की उम्मीदवार तभी उतारना चाहिए जब इस बात का आकलन कर लिया जाए कि इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार एनडीए के उम्मीदवार को कड़ा मुकाबला दे सकता है. फिलहाल दोनों गठबंधनों में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और उसके नाम को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. जल्द ही तस्वीर सामने आएगी कि क्या देश का अगला उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुना जाएगा या फिर 9 सितंबर को होने वाले मतदान के बाद तस्वीर होगी साफ.

ये भी पढ़ें : कल सुप्रीम कोर्ट, आज चुनाव आयोग… राहुल गांधी के ‘सबूतों’ पर किरेन रिजिजू बोले- ‘NGO की प्रेजेंटेशन लेकर आए’



Source link

Related posts

ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म Parimatch के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 110 करोड़ रुपए किए फ्रीज

DS NEWS

नीरज सिंह हत्याकांड: पूर्व विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 8 साल बाद रिहाई

DS NEWS

पारुल धडवाल ने बढ़ाई परिवार की सैन्य विरासत, 5वीं पीढ़ी की पहली महिला अधिकारी सेना में शामिल

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy