संसद का मानसून सत्र चल रहा है. ऐसे में तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दिया डोनाल्ड ट्रंप का बयान. कांग्रेस लगातार इस पर पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रही है. लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाद उनकी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कई सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को सदन में जाते वक्त मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा. उन्होंने टैरिफ को लेकर जो कहा वो सभी को पता है.
सरकार को दोनों चीजों का जवाब देना पड़ेगा- प्रियंका गांधी
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने फिर से भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बयान दिया है कि मेरे कहने से दोनों देशों ने जंग रोकी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को दोनों चीजों का जवाब देना पड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं पूरी दुनिया में घूमते हैं. दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है.
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “Everybody has seen what the American President has said about tariffs, and he repeated that he stopped the war between India and Pakistan. India will have to respond to both issues. PM Modi goes everywhere, makes friends… pic.twitter.com/62e4MhxarW
— ANI (@ANI) July 31, 2025
पवन खेड़ा ने सांप से की ट्रंप की तुलना
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीते रोज बुधवार को ट्रंप की तुलना सांप से करते हुए कहा कि ट्रंप मोदी के इर्द-गिर्द सांप की तरह लिपटे हैं और राहुल गांधी ने उन्हें इस झंझट से बाहर निकलने का एक बेहतरीन मौका दिया था. उन्हें बस ये कहना था कि ट्रंप युद्धविराम के बारे में झूठ बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें