DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ISI को भेजता था खुफिया जानकारी, अलवर से ‘महाठग’ जासूस गिरफ्तार
India

ISI को भेजता था खुफिया जानकारी, अलवर से ‘महाठग’ जासूस गिरफ्तार

Advertisements



पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार मंगत सिंह को शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को अलवर से पकड़े जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश करते हुए तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. 

अब जांच एजेंसियां मंगत सिंह से तीन दिन तक गहन पूछताछ कर सकेंगी और उसे अलवर भी ले जाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, मंगत सिंह पिछले काफी समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हैंडलर के संपर्क में था. वह भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजता था. 

हनी टैपिंग के लिए इस्तेमाल किया फर्जी नाम

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिन पाकिस्तानी नंबरों पर वह सूचनाएं भेजता था, वे नंबर उसके मोबाइल में ‘ईशा शर्मा’ और ‘ईशा घोष’ के नाम से सेव थे. जांच में सामने आया है कि ये नाम फर्जी हैं और संभवतः हनी ट्रैपिंग के लिए इस्तेमाल किए गए.

स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुदेश सत्यवान ने बताया कि आरोपी मंगत सिंह न केवल जासूसी गतिविधियों में लिप्त था, बल्कि उसने पाकिस्तान से पैसे भी लिए हैं. उसके बैंक खातों में पाकिस्तान से कई बार रकम ट्रांसफर की गई है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मंगत सिंह अलवर में लोगों के साथ ठगी के कई मामलों में भी शामिल रहा है और उसे स्थानीय स्तर पर ‘सिद्ध पुरुष’ और ‘महाठग’ के नाम से जाना जाता है.

‘ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की खुफिया जानकारियां की लीक

खास बात यह है कि ‘ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान उसने कई खुफिया जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं. इसके अलावा, पहलगाम हमले के आसपास की अवधि में भी उसने महिला हैंडलर से लगातार संपर्क में रहकर सूचनाएं साझा की थीं. एजेंसियों को आरोपी के मोबाइल से कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जो उसके जासूसी नेटवर्क की पुष्टि करते हैं.

सूत्रों के अनुसार, मंगत सिंह पिछले काफी समय से खुफिया एजेंसियों की रडार पर था और उसके खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही थी. अब उसे 14 अक्टूबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- राफेल की जिस महिला फाइटर पायलट के खिलाफ PAK ने चलाया प्रोपेगेंडा, उसे मिली ये बड़ी जिम्मेदारी



Source link

Related posts

यूपी, झारखंड, ओडिशा में मोंथा का बड़ा असर,’तेज हवाओं के साथ कौंधेगी बिजली, भारी बारिश का अलर्ट’

DS NEWS

महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सैलून और ब्यूटी पार्लर जाना होगा सस्ता, जानें और कहां-कहां होगा

DS NEWS

‘उम्मीद है राहुल गांधी में आएगा सुधार…’, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद रिजिजू का कांग्रेस नेत

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy