DS NEWS | The News Times India | Breaking News
पाकिस्तान का जनरल पहुंचा बांग्लादेश, यूनुस सरकार संग मिलकर रच रहा ‘चिकन नेक’ वाली साजिश
India

पाकिस्तान का जनरल पहुंचा बांग्लादेश, यूनुस सरकार संग मिलकर रच रहा ‘चिकन नेक’ वाली साजिश

Advertisements



ऑपरेशन सिंदूर में पटखनी खाने के बाद पाकिस्तान ने अब भारत की पूर्वी सीमा पर साजिश रचने की तैयारी की है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पाकिस्तान का एक टॉप मिलिट्री कमांडर बांग्लादेश दौरे पर है और भारत के संवेदनशील चिकन-नेक एरिया के करीबी इलाकों में जाने की तैयारी कर रहा है. खास बात यह है कि पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के बाद पहली बार कोई फॉर स्टार जनरल ढाका के दौरे पर गया है.

पाकिस्तान का ये टॉप मिलिट्री कमांडर ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन, जनरल साहिर शमशाद मिर्जा है. पाकिस्तानी सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के बीच समन्वय की जिम्मेदारी संभालने वाला शमशाद मिर्जा, असीम मुनीर के बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे ताकतवर सैन्य कमांडर है. मुनीर के फाइव स्टार (फील्ड मार्शल) बनने के बाद मिर्जा को फाइव स्टार जनरल बना दिया गया था.

चिकन-नेक का दौरा करेगा शमशाद मिर्जा

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) की शाम को पाकिस्तान के छह सदस्य सैन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ शमशाद मिर्जा ढाका पहुंचा है. इस दौरे के दौरान, शमशाद मिर्जा की मुलाकात बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमां सहित दूसरे सैन्य कमांडर से होनी है. 

खबर ये भी है कि मिर्जा और पाकिस्तानी सैन्य प्रतिनिधिमंडल, भारत के चिकन-नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) का दौरा भी करने जा रहा है. पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश सेना की तरफ से हालांकि, इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. दरअसल, सिलीगुड़ी कॉरिडोर के करीब बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में द्वितीय विश्वयुद्ध की कुछ हवाई पट्टियां हैं. इन हवाई पट्टियों का इस्तेमाल अमेरिकी सेना ने चीन में जापान के खिलाफ ऑपरेशन में किया था. लेकिन लंबे समय से ये हवाई पट्टियां बंद है.

पाकिस्तान को सौंप सकता है हवाई पट्टियां 

हाल ही में बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार जमां ने भी चिकन नेक के करीब द्वितीय विश्वयुद्ध की पुरानी पड़ चुकी हवाई पट्टियों का दौरा किया था. ऐसे में अटकलें इस बात कि लगाई जा रही हैं कि बांग्लादेश इन हवाई पट्टियों को एक बार फिर अमेरिका या फिर पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी कर रहा है. 

दरअसल बांग्लादेश की अंतरिम (युनूस) सरकार पाकिस्तान के साथ करीबी संबंध बनाने में जुटी है. पिछले एक साल से पाकिस्तानी सेना की एक टुकड़ी बांग्लादेशी सेना को ट्रेनिंग दे रही है. वहीं, अमेरिका के स्पेशल फोर्सेज के कमांडो की मौजूदगी भी बांग्लादेश में देखी गई है.

असम के मुख्यमंत्री की बांग्लादेश को चेतावनी

पिछले एक वर्ष से बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और उनके अधिकारी, चिकन-नेक और उत्तर-पूर्व के राज्यों को लेकर अनाप-शनाप बयान करते रहे हैं. भारत की तरफ से पाकिस्तानी सैन्य कमांडर के बांग्लादेश दौरे को लेकर हालांकि कोई बयान सामने नहीं आई है. 

हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व शर्मा ने भारत के चिकन नेक के करीब बांग्लादेश की खिचड़ी को लेकर सख्त लहजे में चेतावनी दी थी. शर्मा ने कहा था कि बांग्लादेश की दो-दो चिकन नेक को तोड़ दिया जाएगा. शर्मा का इशारा, बांग्लादेश के चटगांव (चतोग्राम) और रंगपुर इलाकों को लेकर था.

ये भी पढ़ें:- रूस का दावा: एयर डिफेंस सिस्टम ने 281 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, मास्को के ऊपर मंडरा रहे 9 ड्रोन भी नष्ट



Source link

Related posts

‘मालेगांव केस में मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का मिला था ऑर्डर’, पूर्व ATS अधिकारी का दावा

DS NEWS

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम और मुंबई में 15 ठिकानों पर पड़े ED के छापे, विदेशी नागरिकों को ठगने वाले

DS NEWS

जासूसी मामले में गिरफ्तार आरोपी आदिल ने कबूला सच, कहा- ‘परमाणु संबंधी डिजाइन और डेटा को बेचा’

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy